बच्चों को स्कूल बैग वितरण कार्यक्रमों का आयोजन : सांसद
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। सांसद श्री रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में दक्षिणी दिल्ली लोक सभा स्थित शिव मन्दिर बारात घर तुगलकबाद एक्सटेंशन, पंचायत घर लाडो सराय, कालू राम चैक महरौली और रजोकरी सहित चार वार्डों में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा प्रथम से कक्षा आठवीं तक के गरीब बच्चों को स्कूल बैग वितरण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रत्येक कार्यक्रम में 500-500 बच्चों को बैग वितरित करने का लक्ष्य रखा गया।
इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने तुगलकाबाद एक्सटेंशन में स्कूली बच्चों को बैग वितरित किए। इसके बाद बिधूड़ी ने अपने सम्बोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मंत्र सबका साथ सबका विकास को ध्यान में रखते हुए हर गरीब जरूरतमंद व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहॅुचे यह सरकार की पहली प्राथमिकता रही है और पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार ने हर स्तर पर काम किया है। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ा है और देश का चहॅुमुखी विकास हुआ है। मोदी जी की योजनाओं से देश में गरीब, मजदूर, किसान, दलित, युवा, महिला, कमजोर वर्ग के जीवन स्तर में काफी सुधार हुआ है।
इसी के साथ आज सांसद रमेश बिधूड़ी ने श्रीनिवासपुरी वार्ड में वाहन पार्किंग का शिलान्यास किया। कूड़े के ढैर में तब्दील हो रही खाली जमीन का निगम पार्षद श्रीनिवासपुरी वार्ड श्री राजपाल सिंह के प्रयास से इस जमीन का उचित उपयोग करते हुए यहाॅं अब लोगों की सुविधा हेतु वाहन पार्किंग बनाई जाएगी जिससे स्थानीय लोगों को पार्किंग सुविधा के साथ-साथ उपरोक्त भूमि पर कूड़ा-गंदगी से भी निजात मिलेगी।
इस अवसर पर निगम पार्षद वसंत कुंज वार्ड श्री जगमोहन महलावत, निगम पार्षद श्रीनिवासपुरी वार्ड श्री राजपाल सिंह, पूर्व निगम पार्षद तुगलकाबाद एक्सटेंशन वार्ड श्रीमती पूनम भाटी, मंडल अध्यक्ष श्री जय सिंह, श्री लखविंदर सिंह लख्खा सहित भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्र के सम्मानित निवासी उपस्थित रहे।
addComments
Post a Comment