गार्डन ऑफ फाइव सेंस पार्क में 36वां उद्यान मेला शुरू
कुलवंत कौर, संवाददाता
दक्षिणी दिल्ली। साकेत मेट्रो स्टेशन के नजदीक सेदुलाज्येब फाइव सेंस पार्क में दिल्ली पर्यटन विभाग के द्वारा आयोजित उद्यान मेला शुरू हो गया इस मेले में सभी प्रशासनीय उद्यान विभाग द्वारा भाग लिया जाता है।इस बार का विषय "धरती फूलो में हंसती है"रखा गया है। डीटी टीडीसी विभाग के उप निदेशक उद्यान डा. अजय कुमार कौशिक ने बताया दिल्ली सरकार,पर्यटन उद्यान विभाग द्वारा संचालित 36वां उद्यान उत्सव है, हमारा उद्देश्य है कि लोग आज जिस तरह से पर्यावरण के वैश्विक खतरनाक संकेतो से परेशान हैं उन्हें केवल हरियाली ही बचा सकती हैं यहां आकर पेड़ पौधे की जानकारियां ले सकते हैं।
यहां 32श्रेणियों के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा,विभिन्न प्रकार के फूलो को देख कर लोगों में उत्साह है। 20 एकड़ में फैले फाइव सेंस उद्यान यहां आने वालों को सकून देता है। उन्होंने बताया की वसंत के आगमन पर चारों और फूल अपनी छटा बिखेरते हैं, इसी मौसम का आनंद लेने के लिए ही "धरती फूलो में है"थीम रखा गया है।
जनसंपर्क अधिकारी सुनीता कुमारी कौशिक ने बताया कि यहां जो भी जीतेगा उन्हे नगद पुरुस्कार भी दिया जाएगा। आम लोग आकर जो भी गार्डनिंग के बारे में जानकारी लेना चाहता है, उन्हें हम किस प्रकार पौधा किस मौसम में लगाए जानकारी भी देते हैं।
addComments
Post a Comment