दक्षिणी दिल्ली से...

दक्षिणी दिल्ली से "आप" प्रत्यासी सही राम पहलवान को मिलेगा जनता का समर्थन : पार्षद गीता चौहान

कुलवंत कौर, संवाददाता 

दक्षिणी दिल्ली। दक्षिण दिल्ली क्षेत्र से "आम आदमी पार्टी"से प्रत्याशी,विधायक सही राम पहलवान का अंबेडकर नगर विधान सभा, मदनगीर वार्ड के O1st ब्लॉक निगम पार्षद गीता चौहान के कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया वही, पार्षद गीता चौहान के कार्यालय में भव्य बैठक का आयोजन विधायक अजय दत्त के आह्वान पर रखी गई , जिसमे कार्यकर्ताओ के साथ भारी संख्या में स्थानीय निवासी भी उपस्थित रहे,सभी ने एक मत से सही राम पहलवान को तन, मन, धन से समर्थन देने का निर्णय लिया।

विधायक अजय दत्त ने कहा हम मुख्य मंत्री केजरीवाल के आह्वान पर भाई सही राम पहलवान जी को सांसद बना कर रहेंगे। निगम पार्षद गीता चौहान ने "आप" लोकसभा प्रत्यासी सही राम पहलवान के समर्थन में बोलते हुए कहा कि, "मदनगीर वार्ड के साथ अंबेडकर नगर विधान सभा का एक एक वोट भाई सही राम पहलवान जी को ही जायेगा। वहीं "आप"मंडल अध्यक्ष मदनगीर वार्ड संजय चौहान ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से प्रत्याशी सही राम पहलवान के समर्थन में एक जुट हो कर , प्रचार में जुट जाने की अपील की,उन्होंने दावा किया कि दक्षिणी दिल्ली से विधायक सही राम पहलवान का सासंद बनना निश्चित है ।

इस अवसर पर बैठक में "आप" प्रत्यासी सही राम पहलवान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे साथ ही पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ दत्त,अनूप कुमार,रघुबीर सूद,रमेश चंद पवार,अमन सरासर,सुरेंद्र सिंह,अक्षय चंदोलिया तथा बडी सँख्या में "आप" कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Comments