लोकसभा चुनावों के...

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर नए अकाली पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना, पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा व कोर कमेटी सदस्य मनजीत सिंह जीके विशेष तौर पर मौजूद रहे।

परमजीत सिंह सरना ने वर्करों व संगत को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय दिल्ली का सिख समुदाय स्वयं को भावनात्मक रूप से ठगा हुआ महसूस कर रहा है क्योंकि दिल्ली कमेटी पर काबिज़ सरकारी समुह ने सिख विचारधारा, सिद्धांतों व सिखों की जायज़ मांगों से पूरी तरह मुंह मोड़ लिया है। ऐसे में दिल्ली के 90 फीसदी सिख शिरोमणि अकाली दल के साथ हैं इसलिए पार्टी को अधिक से अधिक मजबूत करने पर बल दें। 

सरदार चंदूमाजरा ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से पंजाब में अपने रिश्तेदारों व दोस्तों से शिरोमणि अकाली दल को मजबूत करने का आह्वान किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए मनजीत सिंह जीके ने उन्हें पार्टी व पंथ की उन्नति के लिए कार्य करने का निमंत्रण दिया। जीके ने कहा कि सिखों की नाराजगी पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से किसी मुद्दे को लेकर हो सकती है, लेकिन अकाली दल से कोई विरोध नहीं है। जब भी पंथ को जरूरत पड़ी है, अकालियों ने मोर्चे लगाकर कौम की एकजुटता का परिचय दिया है।इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के सदस्य व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Comments