उपेन्द्र की 'यूआई द मूवी' का पहला गाना हुआ रिलीज़
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। निर्देशक उपेंद्र की फिल्म यूआई काफी समय से चर्चा विषय बनी हुई है ! फिल्म का फर्स्ट लुक कुछ समय पहले ही सामने आया था जिसे देख फेन्स काफी , अब टीज़र के बाद , उपेंद्र ने फिल्म का पहला गाना रिलीज़ किया गया जो निश्चितरूप से आपकी प्लेलिस्ट का हिस्सा बन सकता है।
फिल्म यूआई द मूवी का ग्रूवी गाना मुंबई में यूट्यूब पर दिखाया गया ! यह पीरियड एक्शन फिल्म १०० करोड़ के बजट पर बन रही है , और भारतीय सिनेमा में मनोरंजन को बदलने का वादा करती है ! फिल्म में उपेन्द्र (मुख्य अभिनेता), रेशमा नानैया (मुख्य अभिनेत्री), निधि सुब्बैया, मुरली शर्मा और पी रविशंकर, साधु कोकिला और कॉकरोच सुधि प्रमुख भूमिकाओं में हैं, और संगीत अजनीश लोकनाथ (कंथारा फेम), आर्ट डायरेक्शन शिव कुमार (केजीएफ1 और 2 फेम) ने किया है। , सिनेमैटोग्राफी एचसी वेणुगोपाल (ए एंड एच2ओ फेम) द्वारा, वीएफएक्स का सुपरविशन निर्मल कुमार (विक्रांत रोना फेम) ने किया है।
addComments
Post a Comment