श्याम संकीर्तन में...

श्याम संकीर्तन में 141 रक्तमित्रों ने रक्तदान कर अमर शहिदों को दी श्रद्धाजंलि

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। हर घर रक्तदाता अभियान के अन्तर्गत अमर शहिदों की याद में पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज, श्री श्याम मित्र मण्डल तिगाँव ,श्री श्याम चाकर फरीदाबाद , श्री श्याम सेवा परिवार चांदपुर और श्री श्याम सेवा मण्डल पलवल के सयुंक्त तत्वावधान में तिगाँव, पल्ला, चांदपुर और पलवल में खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजित किये गये। शिविर का संयोजन क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल सह संयोजक अल्पना मित्तल , दीपक वर्मा, अनुज गर्ग, दिगम्बर, प्रदीप, गौसेवक प्रवीण गुरु ने किया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य मंत्री के पूर्व राजनितिक सचिव अजय गौड़ , भाजपा नेता पवन अग्रवाल के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया। 

उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने सभी रक्तमित्रों का धन्यवाद करते हुए कहा कि रक्तदान जनहित व राष्ट्रहित में है। आपातकाल में रक्तदान के साथ प्लेटलेटस दान करने के लिए भी सभी स्वस्थ्य युवकों को आगे आना चाहिए।  शिविर संयोजक विकास मित्तल एवं अल्पना मित्तल ने सभी रक्तमित्रों का धन्यवाद करते हुए कहा कि कमाए हुए धन को दान करने में तो एक बार इंसान संकोच कर सकता है, लेकिन रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान करने के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना चाहिए।रक्तदान वक्त की जरूरत है, हम सभी को रक्तदान  करना चाहिए ।रक्तदान महादान है, जो कई जिंदगियों को बचाता है। मानवता की सेवा हम सबको किसी न किसी माध्यम से करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी शिविरों में 141 रक्तमित्रों ने रक्तदान किया जिसमें लगभग 30 रक्तमित्रों ने पहली बार रक्तदान किया।  इस अवसर पर डा. नरेश डागर, प्रवीण वर्मा,सौरव बंसल, विकास चौधरी, दीपक अग्रवाल सचिन वर्मा, मोहित वर्मा, तुषार मित्तल, अंकित मित्तल , विशाल मित्तल, पुनीत गर्ग,बदन सिंह, नेपाल सिंह, संजीव, भुषण, दीपक आदि ने विशेष सहयोग दिया।

Comments