शिरोमणि अकाली दल...

शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली महिला विंग की कोर कमेटी का गठन 

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई की महिला विंग की मुख्य सेविका बीबी रणजीत कौर ने पार्टी को मजबूत करने और मदद के लिए विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को कोर कमेटी से जोड़कर दिल्ली में महिला विंग को मजबूत किया है,इस घोषणा के साथ ही उन्हें विभिन्न सम्मानों से नवाजा गया। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऊपर वाला सब देख रहा है। जब जुल्म बढ़ता है तो भगवान को उसे साफ करना ही पड़ता है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बिल्कुल सही कहा है और अब उन्हें अपनी पीढ़ी के नीचे नजर डालने की जरूरत है।  

एनएसए जैसा काला कानून लगाकर भाई अमृतपाल सिंह और उनके साथियों पर किस तरह जुल्म ढाए और उन्हें पंजाब से हजारों मील दूर असम की डिब्रूगढ़ जेल में कैद कर दिया उनकी एनएसए अवधि समाप्त होने के बाद उन पर जुल्म फिर से एक साल के लिए एनएसए को बढ़ा दिया, जबकि उनकी मां बलविंदर कौर जी को बंदी सिंहों की रिहाई के लिए चेतना मार्च निकालने से रोक कर उनपर पर्चा दाखिल कर जेल भेज दिया गया यह केस न्याय।उन्होंने कहा कि लोगों को 1 जून को 7वें दौर के चुनाव में सत्ता का बटन दबाकर मौजूदा सरकार की तानाशाही का जवाब देना है कि कैसे पंजाब राज्य के लोकतंत्र और संविधान को नष्ट कर रहे हैं।

Comments