विश्व विख्यात आर्टिस्ट...

विश्व विख्यात आर्टिस्ट महेश वैष्णव का घर आना केसे बैकुंठ धाम आ गए : गोबिंद दास

कुलवंत कौर, संवाददाता 

दक्षिणी दिल्ली। संपूर्ण रामायण पर आधारित दुनिया की पहली पेंटिंग के अवलोकन के लिए वृंदावन चंद्रोदय मंदिर और अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रतिनिधि श्री गोविंद दत्त दास जी, महेश वैष्णव जी के घर दिल्ली के गौतम नगर आए। वृंदावन चंद्रोदय मंदिर और अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रतिनिधि श्री गोविंद दत्त दास ने विश्व विख्यात पेंटर महेश वैष्णव जी की अद्भुत चित्रकारी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यहां आकर महसूस हुआ कि बैकुंठ आ गए। आज कई लोग रामायण नहीं पढ़ पाते हैं, ऐसे में संपूर्ण रामायण का अध्ययन करना और राजा दशरथ के पुत्रेष्टि यज्ञ से लेकर अयोध्या के भव्य मंदिर में प्रभु श्री राम लाल के विराजमान होने तक की संपूर्ण यात्रा को 108 तस्वीरों के जरिए कला के माध्यम से चित्र बनाना असाधारण कार्य है। इसके लिए मैं महेश जी बधाई देता हूं एवं उनका अभिनंदन करता हूं।

वृंदावन चंद्रोदय मंदिर और अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रतिनिधि श्री गोविंद दत्त दास जी का आशीर्वाद पाकर श्री महेश वैष्णव जी अभिभूत हैं, उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम के आशीर्वाद के बिना ये सब संभव नहीं था, गोविंद दत्त दास प्रभु जी का आशीर्वाद मिलना मेरी जिंदगी का सबसे अनमोल पल है।उन्होंने बताया कि मेरी अंतिम इच्छा रामायण आधारित पेंटिंग को मान्य प्रधान मंत्री मोदी जिनको देना और भव्य अयोध्या राम मंदिर में लगे।वही श्री प्रभु का आशीर्वाद मिलना मेरे लिए सदैव प्रेरणा स्रोत का काम करेगी।

बता दें, मथुरा के वृंदावन में दुनिया में अब तक का सबसे विशाल, भव्य और ऊंचा मंदिर बनाया जा रहा है। भगवान कृष्ण को समर्पित इस मंदिर का नाम वृंदावन चन्द्रोदय मंदिर है। भगवान कृष्ण की लीला भूमि पर बन रहे चन्द्रोदय मंदिर का पहला साउथ विंग बनकर तैयार हो गया है। इस मंदिर की कल्पना श्रील प्रभुपाद ने की थी, जब वह भारत यात्रा के दौरान वृन्दावन आये थे। मंदिर का पहला ब्लॉक बनकर तैयार हो चुका है। अक्षय पात्र फाउंडेशन की इस उपलब्धि का जश्न संयुक्त राष्ट्र में भी मना। अक्षय पात्रा फाउंडेशन,अभी देश के 23 लाख से अधिक बच्चों को मध्यान भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। यह संस्था अभी भारत के अलावा यूके और अमेरिका जैसे देशों में भी काम कर रही है।

Comments