सिंचाई एवम बाढ़ नियंत्रण विभाग खंड5 द्वारा अधिशासी अभियंता की मिली भगत से सरकारी कोष का दुरुपयोग
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली हौज रानी जामुन वाले पार्क के अपोजिट E.12/110 हौज रानी से S27 -A खिड़की विस्तार की DDA भूमि पर बिना एनओसी सिंचाई एवं बाढ नियंत्रण विभाग व DDA अधिकारियों की मिली भगत तथा बिल्डर माफियाओं द्वारा मोटी सेवा स्तर पर रोड निर्माण कराकर सरकारी कोष के दुरुपयोग का गंभीर मामला प्रकाश में आया है।
उपरोक्त पार्क के अपोजिट बिजली ट्रांसफार्मर व S. 27.A खिड़की विस्तार की ओर कितनी भूमि डी.डी.ए की है, कितनी नोटिफाइड? इससे विभाग के संबंधित अधिकारी अवगत है, किंतु बिल्डरों की सेवा स्तर पर DDA भूमि पर न केवल विभाग को चूना लगाया जा रहा है बल्कि सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग खंड 5 के अधिशासी अभियंता , सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता द्वारा रोड निर्माण कराकर सरकारी कोष का स्पष्ट दुरुपयोग दिखाई देता है ।ज्ञात होता है कि डीडीए और फ्लड विभाग में समन्वय की कमी के कारण विभागो की भूमि पर भू माफिया कब्जा ही नही कर रहे बल्कि बिल्डर माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए बिना NOC रोड निर्माण सरकारी कोष से करा रहे हैं।
विभागीय सूत्रों के अनुसार उपरोक्त रोड निर्माण के मामले में गत दिनों पूर्व आर टीआई भी लगाई गई थी , किंतु निर्धारित समय सीमा बीतने पर भी अधिशासी अभियंता विवेक चौहान द्वारा उत्तर देना तो दूर उस पर लीपा पोती के षड़यंत्र रचने के संकेत है वही, जन् प्रतिनिधि सरकारी कोष के दुरुपयोग और डी डी ए लैंड पर अवैध कब्जा करने के मामले को लोकायुक्त में चुनौती और माननीय उपराज्यपाल से अवश्य शिकायत करेंगे।
addComments
Post a Comment