तेलंगाना के प्रसिद्ध...

तेलंगाना के प्रसिद्ध समाज सेवी सेलवारू रमेश ने हरियाणा के राज्यपाल से की मुलाकात

कुलवंत कौर,संवाददाता 

नई दिल्ली। सेलवारू रमेश, फाउंडर सेलवारू बोटू ट्रस्ट, नेशनल ह्यूमन राइट्स यूनिट्स, कॉर्डिनेटर ने दिल्ली के तेलंगाना भवन में गत दिनों हरियाणा के मामहिम राज्यपाल मान्य बंडारू दत्तरे जी से मुलाकात की, उनके साथ उनका सुपुत्र सरवन सेलवारू भी उपस्थित रहे। सेलवारू रमेश

फाउंडर बोटु सेलवारू ट्रस्ट,नेशनल ह्यूमन राइट्स यूनिट्स,समाज सेवी तेलंगाना राज्य ने बताया कि मान्य राज्यपाल जी से मुलाकात केवल एक उपचारिकता थी जिसमे उन्हे केंद में मोदी सरकार के गठन की बधाई देते हुए तेलंगाना राज्य में हो रही राजनीतिक उठा पटक पर भी चर्चा हुई। मान्य राज्यपाल ने विनम्रता से सभी बातों को सुना और आशीर्वाद दिया।

Comments