सूर्या रोशनी (लाइटिंग डिवीजन) को क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (QCFI) द्वारा सम्मानित किया गया
राजकुमार, संवाददाता
नई दिल्ली। सूर्या रोशनी लिमिटेड के काशीपुर लाइटिंग प्लांट ने काइज़न प्रतियोगिता में अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है। कम्पनी ने ‘बेस्ट काइज़न अवाॅर्ड’ और 5 स्वर्ण पुरस्कार जीत कर इतिहास रच दिया है। क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (फब्थ्प्) के रुद्रपुर सब चैप्टर ने यह आयोजन किया जिसमें सूर्या ने शानदार 5 स्वर्ण पुरस्कारों के साथ-साथ ‘बेस्ट काइज़न अवाॅर्ड’ भी जीत लिया। सूर्या के सभी 16 प्रोजेक्ट ने 100% सफलता दर के साथ उत्कृष्टता और नवाचार की मिसालें सामने रखी और यह सर्वाेच्च सम्मान का हकदार बन गया। ये प्रोजेक्ट पारंपरिक उत्पाद और LED विनिर्माण के क्षेत्र के हैं। उत्पादन क्षमता, गुणवत्ता और सुरक्षा बढ़ाने पर केंद्रित ये प्रोजेक्ट सस्टेनेबल होने और ग्राहकों को अधिक संतुष्टि देने पर ज़ोर देते हैं।
QCFI भारत में क्वालिटी सर्किल मूवमेंट का प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रसिद्ध है और इससे जुड़े दुनिया के कई मंचों पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुका है। QCFI का आयोजन काफी चर्चित रहा और इसमें कई सेक्टर और शिक्षा संस्थानों के प्रतिभागियों की भागीदारी रही। उन्होंने गुणवत्ता को लेकर सिक्स-सिग्मा के दृष्टिकोण के अनुरूप कई मिसालें सामने रखीं। अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार पर दबदबा बनाने में सक्षम विशिष्ट टीमों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया। 3 जून, 2024 को हुए इस आयोजन में प्रतिभागी संस्थाओं ने अपनी प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता के प्रमाण दिए।
सूर्या रोशनी के सीईओ - लाइटिंग और कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स श्री जितेंद्र अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा, ‘‘QCFI ने यह सम्मान देकर हमारा मान बढ़ाया है। टीम सूर्या निरंतर समर्पण भाव से काम कर रही है ताकि ग्राहकों के साथ-साथ सभी भागीदारी के लिए हम न सिर्फ उम्मीद पर खरे उतरें बल्कि उससे बढ़ कर साबित हों। हमारा लक्ष्य सिक्स सिग्मा की प्रक्रियाएँ लागू करते हुए दुनिया की मैन्युफक्चरिंग कंपनियों के बीच अपनी खास साख बनाना है।’’
*सूर्या रोशनी लिमिटेड का संक्षिप्त परिचय*
50 वर्षों से अधिक की विरासत के साथ, सूर्या रोशनी भारत की सबसे सम्मानित और भरोसेमंद ब्रांड लाइटिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल (पंखे और घरेलू उपकरण), स्टील पाइप और पीवीसी पाइप में से एक है। सूर्या की 1973 में स्टील ट्यूब बनाने वाली कंपनी के रूप में स्थापना हुई।
कंपनी ने बाद में लाइटिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, पीवीसी पाइप उद्योग में प्रवेश किया एवं कुछ ही वर्षों में देश की दूसरी सबसे बड़ी लाइटिंग बनाने वाली कंपनी बन गई ओर जीआई पाइप की सबसे बड़ी निर्माता एवं कंज्यूमर ड्यूरेबल एवं स्टील स्ट्रिप्स उद्योग के क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी बनकर उभरी। कंपनी के स्टील पाइप और स्ट्रिप्स के लिए देश भर में 21,000 + डीलरों और 250 + डिस्ट्रीब्यूटर के साथ लाइटिंग क्षेत्र में 2,50,000+ रिटेलर्स 2,500+ डीलर्स है।
आज कंपनी का शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत बड़ा नेटवर्क है। कंपनी का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत बड़ा नेटवर्क है। सूर्या 50 से अधिक देशों में अपने उत्पादों को निर्यात भी कर रही है। ग्राहकों को केन्द्र में रखते हुए सूर्या रोशनी ने अपने दोनों लाइटिंग एवं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, स्टील पाइप्स एव स्ट्रिप्स के उद्योगों को आत्मनिर्भर एवं विकसित बनाया है।
addComments
Post a Comment