गर्मियों में रक्त...

गर्मियों में रक्त की कमी को दूर करने के लिए किया रक्तदान

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने हर घर रक्तदाता अभियान के अन्तर्गत गर्मियों में रक्त की कमी को दूर करने के लिए बस स्टैंड और श्रद्धानन्द पार्क पलवल में 30 रक्तमित्रों ने रक्तदान कर अंजान मरीजों की जान बचाने में सहयोग दिया। शिविर का आयोजन भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य की रक्तदान सेवा की उपसमिति के सदस्य एवं पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और क्लब की सहसंयोजक अल्पना मित्तल ने किया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ समाजसेवी लाॅयन नेता लोकनाथ कालड़ा, डा. विशाल कालड़ा ने किया। अतिथियो ने रक्तमित्रों की सराहना करते हुए कहा कि रक्त को कृत्रिम रूप से बनाया नहीं जा सकता है। यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है इसकी आपूर्ति का कोई अन्य विकल्प नहीं है। सभी ने रक्तदान को महादान बताया । शिविर संयोजक विकास मित्तल और अल्पना मित्तल  ने सभी  का धन्यवाद करते हुए बताया कि एक बार रक्तदान करने से आप तीन लोगों का जीवन बचा सकते हैं। रक्त दान करने से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा ज्यादा बेहतर हो जाता है। रक्तदान शरीर से अतिरिक्त आयरन निकालने का बेहतरीन तरीका है।  रक्तदान से कोलस्ट्रॉल घटाने में मदद मिलती हैऔर रक्त  पतला होकर शरीर को उर्जा प्रदान करता है।  कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए डा. नरेश डागर, नेपाल सिंह , संजीव, पुजा, हरभगवान आदि ने अपना विशेष सहयोग दिया।

Comments