मुफ्त धार्मिक यात्रा शिरडी साईं धाम यात्रियों को रवाना किया गया : अनिल गुप्ता
कुलवंत कौर, संवाददाता
दक्षिणी दिल्ली। शिरडी साई धाम की यात्रा पर 13जून को रवाना हुआ भक्तो का दल और 17जून को वापस आयेगा।,यह पावन यात्रा आदित्य केयर एंड एजुकेशन सोसायटी के माध्यम से ,ईश्वर की कृपया से साल में कई बार सभी वर्गो के बुजुर्गो को धार्मिक स्थलों की मुफ्त यात्रा करवा रहे हैं,हमारा प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो की धार्मिक स्थलों पर ले जाया जाए,आदित्य केयर एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने बताया।अनिल गुप्ता ने बताया कि शिरडी साई धाम श्री शिंगनापुर सभी यात्रियों को अपने कार्यालय पुष्प विहार सेक्टर 5 दक्षिणी दिल्ली,से धूम धाम से बस द्वारा स्टेशन तक रवाना किया गया वही रेल द्वारा यात्रा का आनंद लेंगे।
सोसायटी के अध्यक्ष प्रशिद्ध समाजसेवी अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि नवरात्रों के पावन दिनों पर भी दिल्ली से हरिद्वार,मनसा देवी मंदिर,और आसपास के अन्य धार्मिक स्थलों की मुफ्त तीर्थ यात्रा कराई जाती हैं, उन्हें स्वच्छ भोजन प्रशाद भी दिया जाता है।गुप्ता जी ने बताया की हम आदित्य केयर एजुकेशन सोसायटी के माध्यम से कई सामाजिक कार्य भी कर रहे हैं, गरीब,स्ट्रीट बच्चो को मुफ्त शिक्षा,उनके स्वस्थ की देखभाल, दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर भी दी जाती हैं। बसों व रेल में ,उनकी सुरक्षा मेडिकल सुविधाओ का भी पूरा ख्याल रखा जाता है।
addComments
Post a Comment