सरना द्वारा...

सरना द्वारा बरनाला परिवार से मुलाकात

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष, सरदार परमजीत सिंह सरना ने पार्टी के तकसाली परिवारों के साथ मुलाकात के सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री सरदार सुरजीत सिंह बरनाला के परिवार से मुलाकात की। सरदार सरना ने कहा कि पार्टी की मजबूती और चढ़दी कला के लिए पार्टी के तकसाली परिवारों ने हमेशा तत्पर रहकर अपनी सेवाएं दी हैं। इसी तरह बरनाला परिवार भी दशकों से अकाली दल का अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि तकसाली परिवारों को पार्टी के अंदर सम्मान और आदर दिया जाएगा और उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी ताकि ये परिवार पार्टी की बेहतरी और पंथ की चढ़दी कला के लिए उत्साहपूर्वक काम कर सकें। सरदार सरना ने कहा कि आने वाले समय में और भी तकसाली परिवारों से संपर्क किया जाएगा और उन्हें पार्टी में उचित सम्मान दिया जाएगा।

इस मौके पर बरनाला परिवार की ओर से पार्टी के लिए डटकर खड़े रहने का भरोसा दिया गया। इस अवसर पर बीबी सुरजीत कौर बरनाला, सरदार जी.एस. धनोला, सरदार जतिंदर सिंह साहनी (सकतर जनरल शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई), मनजीत सिंह सरना, अमतेश्वर सिंह बरनाला आदि मौजूद थे।

Comments