द्रोणाचार्या इंटरनैशनल मार्शल...

द्रोणाचार्या इंटरनैशनल मार्शल आर्ट कॉन्फ्रडेशन की बैठक में लिए गए कई फैसले

पब्लिक की शताब्दी 

नई दिल्ली। मार्शल आर्ट को बढ़ावा देने,उसमें किस प्रकार से ओर बदलाव कर यूवाओ को आकर्षित किया जा सकता है उसके लिए एक बैठक का आयोजन फाउंडर और राष्ट्रीय महासचिव संजीव सेनगुप्ता की अध्यक्षता में हुई जिसमें शरत चंद श्रीवास्तव ज्वाइन सेक्रेट्री ने संचालन किया। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए जिसमें द्रोणाचार्या इंटरनैशनल मार्शलआर्ट कॉन्फ्रडेशन में आगे की होने वाली गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा भी हुई।

संजिब सेनगुप्ता ने बताया कि आज कई मार्शल आर्ट ग्रुप,संस्थाओं के माध्यम से चल रहे हैं लेकिन सही मार्ग दर्शन करने वाले कोचों,ट्रेनेरो की भरी कमी है,वही युवाओ को जोड़ने के लिए कोशिश की जाती हैं लेकिन जब वह भविष्य की ओर देखते हैं तो उन्हें कुछ समझ नहीं आता, हमे सबसे पहले रोजगार के साथ खेलो को भी बढ़ावा मिले ऐसी योजना बनाने की आवश्यकता है।

एस पी सिंह, ऑर्गेनाइज कमेटी इंचार्ज और अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश ने बताया कि मार्शलआर्ट आज युवाओं में प्रचलित तो हैं मगर,विदेशी तकनीकियों को भी समझना होगा, स्कूल, कॉलेजों, इंटीटयूशनो, ओर गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर कार्यक्रम करने होंगे,उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से भी मांग होगी की आत्म सुरक्षा के लिए खास कर महिलाओ को ज्यादा से ज्यादा ऐसे खेलों की ओर आकर्षित करना होगा।जल्दी एक प्रतिनिधि मंडल के साथ स्पोर्ट अथार्टी ऑफ इंडिया से मिलकर अपनी भावी योजनाओं से अवगत कराएगा।

इस मौके पर कमेटी के अन्य सदस्यों में देवेन्द्र प्रताप सिंह,डा एस एन त्यागी उपाध्यक्ष,ममता चौधरी ,सामाजिक कार्यकर्ता सिंगर,कल्याण आचार्य,डा ए के सिंह, ए के नौटियाल ज्वाइन सेक्रेट्री ओर अध्यक्ष उत्तराखंड,संजीव शर्मा मीडिया एडवाइजर,मोती प्रशाद अधिवक्ता और अति. सॉलिसिटर जर्नल लीगल एडवाइजर, पत्रकार बंसी लाल,अन्य कई गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे,सभी ने मार्शलआर्ट को नई ऊंचाई तक पहुंचाने यूवाओ में नई ऊर्जा भरने,ओर रोजगार के साथ सामाजिक सरोकार से भी उन्हें अवगत करने के लिए किए भावी योजना बनाने पर जोर दिया गया,अंत में आए हुए वरिष्ठों को शील्ड, दूसाला ओर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

Comments