स्वस्थ रहेगा मानव, तो स्वस्थ रहेगा समाज : नीलम मिश्रा
कुलवंत कौर, संवाददाता
दक्षिणी दिल्ली। इनर व्हील क्लब ऑफ दिल्ली, राइजिंग स्टार्स डिस्ट्रिक्ट 301 ने श्री चतुर्भुज फाउंडेशन, सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन, और प्राइमस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से 27 जुलाई 2024 को दक्षिणी दिल्ली के अमर कॉलोनी में एक स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया। आज जब हड्डियों में कई तरह की परेशानियाँ उत्पन्न हो रही हैं, खासकर बुजुर्गों में, तब यह शिविर अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है। जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव यादव ने हड्डियों, जोड़ों, स्नायुबंधन, टेंडन और मांसपेशियों के विकारों की रोकथाम, निदान, और उपचार से संबंधित जानकारी दी।
क्लब चार्टर प्रेसिडेंट नीलम मिश्रा ने कहा, "सीनियर सिटीज़न के लिए यह कैम्प लगाकर बहुत अच्छा लग रहा है।उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहेगा मानव, तो स्वस्थ रहेगा समाज, बुजुर्गों के दिलों में बसती है जन्नत, उनकी सेवा से ही मिलती है रहमत। बुजुर्गों की सेवा और सम्मान से हमें अनमोल तजुर्बा और दुआएं मिलती हैं। अपना अवार्ड भी उनसे लेना मेरे लिए सम्मान की बात थी। इस अवसर पर क्लब आई एस ओ अलका मेहरवाल मौजूद रहीं ।
addComments
Post a Comment