शाहीन बाग...

शाहीन बाग 6 मंजिला अवैध निर्माण के पांचवें फ्लोर और पार्किंग पर निर्मित दुकान में निगम का एक्शन

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

राजधानी दिल्ली। न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी बीएसईएस डिवीजन कार्यालय मैं बिजली के कनेक्शन के लिए भ्रष्टाचार और नियमों के उल्लंघन का बोलबाला है , एक और वर्षों से रह रहे हैं इस क्षेत्र के निवासी बिजली कनेक्शन के लिए तरस रहे हैं तो दूसरी ओर शाहीन बाग f9 , 6 मंजिला अवैध निर्माण के पांचवें फ्लोर और 100% पार्किंग पर निर्मित आधी पार्किंग को दुकान बनाकर नियमों का उल्लंघन और कागजों में हेरा फेरी करके बिजली का कनेक्शन दे दिया गया , कागजों की हेरा फेरी और सर्वे रिपोर्ट में तत्कालीन टीएफ और सहायक अभियंता की स्पष्ट मिली भगत है।

ज्ञात हुआ है कि लगभग 85 वर्ग गज पर केवल तीन मंजिला फ्लैट निर्मित थे और हंड्रेड परसेंट पार्किंग मैं एक बेसमेंट निर्मित था , जिस पर और तीन मंजिला अवैध निर्माण कराया गया तथा लगभग 1 वर्ष पूर्व 100% पार्किंग को आधा करके दुकान का शटर बनाकर उस के नाम परएक कनेक्शन भी ले लिया गया।

विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जब पिछले बिजली के कनेक्शन के लिए 100% पार्किंग दर्शीकर तीन कनेक्शन दिए गए तों गात वर्ष हाफ पार्किंग दुकान कैसे बनी ? हाफ पार्किंग से प्लेटो का मूल स्टेटस ही चेंज होगया , हालांकि गत दिनांक 8 अगस्त 2024 को निगम के मध्य जोन भवन अभियंताओं ने छटी मंजिल को सील कर दिया किंतु बीएसईएस बिजली के अवैध कनेक्शन के लिए कोई कार्रवाई नहीं की , सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है कि f9 का मुख्य स्वामी खाड़ी देश में कार्यरत है और मोटीसेवा स्तर पर संबंधित विभाग कार्रवाई के पक्ष में नहीं है बीएसईएस न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के पूर्व डिविजन चीफ राजेश दोषी और सहायक अभियंता श्री मनीष के कार्यकाल में उपरोक्त नियमों का स्पष्ट उल्लंघन हुआ है , अब देखना यह है कि श्री शरद पांडे नए डिवीजन चीफ एफ 9 शाहीन बाग के अवैध कनेक्शन पर क्या कार्रवाई करते हैं

Comments