स्वच्छता अभियान का संदेश देखकर फेस्टा ने निकाली तरंग यात्रा
कुलवंत कौर, संवाददाता
राजधानी दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर हर घर तिरंगा हर दुकान तिरंगा के तहत फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में सदर बाजार के सैकड़ो व्यापारियों ने कुताब रोड से शुरू होकर मेंन बाजार सदर बाजार से होते हुए 12 टूटी चौक तक तिरंगा यात्रा निकाल कर सभी को मार्केट को स्वच्छ रखने का संदेश दिया साथ ही उन्होंने सबसे अपील की अपने - अपने घरों के पास पौधे लगाए, पानी को वेस्ट ना करें, रोड़ों पर गंद ना फेक प्लास्टिक थैली का प्रयोग ना करें जैसे जनहित मुद्दों पर आम जनता का जागरूक करने का प्रयास किया। इस अवसर पर सभी भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद के जयकारे भी लगा रहे थे। सभी अपने हाथों में तिरंगे लेकर देशभक्ति के गीतों में झूम रहे थे।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने माननीय प्रधानमंत्री जी से अपील की 15 अगस्त को लाल किला से देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए क्रांतिकारियों को शहीदी का दर्जा देने की घोषणा करें। और सरकार उनके परिवार को सभी सरकारी सुविधा उपलब्ध करवाई।
इस इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा, सुरेन्द्र महेन्द्रू और कमल कुमार ने बताया सदर बाजार की सभी मार्केट को तिरंगे से सजाया जा रहा है। पवन खंडेलवाल, दीपक मित्तल, सुधीर जैन ने बताया तिरंगा यात्रा को लेकर व्यापारियों में काफी उत्साह था जगह-जगह व्यापारियों ने दुकान से बाहर निकाल कर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया।
वही चौधरी योगेंद्र सिंह, राजकुमार और हरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया बड़ी खुशी की बात है तिरंगा यात्रा में सभी धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया यही देश की आपसी भाईचारे की मिसाल नजर आती है। इस अवसर पर जसविंदर सिंह, वरिंदर सिंह, श्री श्री नारायण गुप्ता, मुकेश कुमार जैन, वरिंदर आर्य, अभय सभरवाल, संदीप खन्ना, कुलदीप सिंह, लक्ष्मी नारायण सहित अनेक व्यापारी उपस्थित थे।
addComments
Post a Comment