असोर्ट की सोच, समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास : रोशन सिंह
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। भारत की प्रमुख को-कॉमर्स कंपनी असॉर्ट ने समाज के प्रति अपने उत्तदायित्व को दर्शाते हुए अपने आईडे आईदान अभियान के तहत द अर्थ सेवियर फाउन्डेशन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य ज़रूरतमंदों को सहयोग प्रदान कर समाज को कुछ देना था। इसके माध्यम से असॉर्ट ने समाज पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने की अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया।
गुरूग्राम के मंडावर गांव में स्थित द अर्थ सेवियर फाउन्डेशन में आयोजित इस कार्यक्रम में असॉर्ट के वरिष्ट कम्युनिटी पार्टनर्स जैसे एसीई और एबीओ ने हिस्सा लिया, जिन्होंने खुद एनजीओ के लाभार्थियों को कपड़े बांटे। कार्यक्रम की शुरूआत कपड़े बांटने के साथ ही हुई, जिसमें स्वयंसेवियों ने ज़रूरतमंद लोगों की मदद समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को निभाया।
इस अवसर पर रोशन सिंह बिष्ट, सह-संस्थापक एवं सीईओ, असॉर्ट डॉट कॉम ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए इस पहल के प्रयोजन पर विचार रखे। उन्होंने कहा, ‘‘असॉर्ट में हम समाज को कुछ देने की क्षमता में भरोसा रखते हैं। यह पहल समुदायों को सहयोग प्रदान करने और ज़रूरतमंद लोगों के कल्याण में योगदान देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। समाज कल्याण की दिशा में हमारे प्रयास सशक्तीकरण एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के मूल्यों की पुष्टि करते हैं, जो हमारी कंपनी के मिशन को परिभाषित करते हैं।’’
कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया, और सीधे लाभार्थियों को कपड़े देकर उन्हें लाभान्वित किया गया। यह पहल ज़रूरतमंदों की ज़रूरतों को पूरा करने तथा समाज की देखभाल की दिशा में असॉर्ट की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।
addComments
Post a Comment