ड्यूटी पर हमला...

ड्यूटी पर हमला, टीटीई सरदार जसबीर सिंह को मिले न्याय : सरना

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सरना ने एक सिख टीटीई सरदार जसबीर सिंह पर मुंबई, महाराष्ट्र में अपनी रेल सेवा की ड्यूटी निभाते समय हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस घटना का वीडियो बेहद दुखद है, जिसमें साफ नजर आता है कि सरदार जसबीर सिंह जब अपनी ड्यूटी निभा रहे थे, तब कुछ यात्रियों ने उन पर हमला किया और उनकी दाढ़ी के केशों की बेअदबी की गई। यह सिख कौम के लिए सीधा-सीधा चैलेंज है, क्योंकि यह केश गुरु पातशाह द्वारा दी गई अनमोल दात है।

उन्होंने मुंबई सरकार और रेलवे पुलिस से भी इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी मुंबई के स्थानीय समुदाय के लोगों से मिली है, जिसके अनुसार दोषी रेल यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। जब सरदार जसबीर सिंह ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए उनसे जुर्माना भरने को कहा, तो उनकी पिटाई की गई, उनकी कमीज फाड़ दी गई और केशों की बेअदबी की गई।

उन्होंने कहा कि भले ही दोषियों को सरकारी रेलवे पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया था, लेकिन महाराष्ट्र सरकार और रेलवे मंत्रालय को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि भविष्य में किसी सिख अधिकारी के साथ ऐसी घटना न हो।

Comments