बरसातो में अपने...

बरसातों में अपने आस पास पानी जमा न होने दे : गीता रानी

कुलवंत कौर, संवाददाता 

दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली नगर निगम अपने सीमित साधनों के बाद भी आपने इलाको में वहा के निगम पार्षद कड़ी मेहनत कर जनता की सुविधाओं का ख्याल रख रहे हैं, वार्ड नंबर 165मदन गिर की निगम पार्षद श्रीमती गीता रानी, आम आदमी पार्टी, अपने वार्ड में लगातार सक्रिय रूप से जनता की सेवा में तत्पर रहती है कही भी मिली शिकायतों जैसे नाली ,सड़को पर जल भराव, साफ सफाई, नियमित कूड़ा गाड़ी द्वारा उठवाना,हरियाली पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ब्लॉक बीएच, बीएफ, बीजी में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाने से जनता को समस्या हो रही थी ,जैसे ही उनकी जानकारी में आया आज उन्होंने अपने प्रतिनिधि संजयसिंह के साथ मलेरिया विभाग के कर्मचारियों के द्वारा दवाइया छिड़कवाने धुएं फागिंग मशीन द्वारा पुरी गलियों में छिड़काव करवाया वहा के नागरिकों ने उनका आभार प्रकट किया ।

निगम पार्षद ने बताया कि ,जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा अपने आस पास कही भी पानी जमा न होने दे,उन्होंने बताया कि मान्य मुख्य मंत्री जी के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण के लिए वार्ड में लाखो पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है इसकी शुरुआत भी कर दी है , पार्कों में वृक्षारोपण किए जा रहे है।वही सुबह से जन सेवा को ही अपना कार्य क्षेत्र समझ कर कार्य कर रहे है, वार्ड के लोगो ने आम आदमी पार्टी पर भरोसा किया है हमारी कोशिश है कि हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे।

Comments