राधा अष्टमी पर बागेश्वरधाम जी ने किया कन्या पूजन
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर, बागेश्वर बाबा ने *लाल बाग राजा ट्रस्ट* द्वारा आयोजित Ganesh महोत्सव में *कन्या पूजन* का आयोजन किया। यह आयोजन विशेष रूप से *लाल बाग के गणेश महोत्सव* के पाँचवे दिन के दौरान हुआ, जहां भक्तों और प्रतिष्ठित हस्तियों ने हिस्सा लिया। चेयरमैन राकेश बिंदल जी, धरमपाल सिंगला, मनोज तिवारी इत्यादि।
इस पूजन के दौरान, *कन्याओं का पूजन* कर उन्हें सम्मानित किया गया, जो भारतीय परंपराओं और संस्कृति में **पवित्रता और देवी शक्ति** का प्रतीक है। बागेश्वर बाबा ने समर्पण के साथ यह पूजा संपन्न की और उपस्थित जनसमूह को धर्म और अध्यात्म का संदेश दिया। पूजन के पश्चात, बागेश्वर बाबा ने सभी *ट्रस्टियों* को *चांदी के गाये और बछड़ा* रूपी स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किए, जो ट्रस्ट के प्रति उनका आभार व्यक्त करता है।
इस भव्य आयोजन का स्थल *बुराड़ी*, दिल्ली में सजाया गया, जहां देशभर से भक्त और धर्मगुरु आकर इस पवित्र महोत्सव का हिस्सा बने। यह महोत्सव धार्मिक उत्सवों की धरोहर को समर्पित है और आने वाले दिनों में कई अन्य सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
addComments
Post a Comment