हौज रानी मोबाइल टावर रैडिएशन से खतरनाक बीमारियां बढ़ीं
बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली। जहांपनाह हौज रानी E 11/21. की टैरेस पर मोबाइल टावर के रेडिएशन से क्षेत्र वासियों का सांस लेना दूभर है , क्षेत्र के अस्वस्थ्य लोग चिकित्सकों के चक्कर लगाते लगाते न केवल अपनी गाढ़ी कमाई गंवाते हैं बल्कि उन्हें अपनी जानें तक गंवानी पड़ रही है , जिस तंग गली की पांचवी मंजिल के टेरेस पर आइडिया का यह मोबाइल टावर स्थापित किया गया है उस स्वामी की पत्नी ही कैंसर की घातक बीमारी से पीड़ित है जिसका इलाज साकेत के मैक्स हॉस्पिटल में EwS श्रेणी के अंतर्गत होता रहा , करोड़पति स्वामी की पत्नी का EWS श्रेणी के अंतर्गत उपचार होना गंभीर प्रश्न चिन्ह है।
---------------------------------------
स्वामी की पत्नी कैंसर की घातक बीमारी से पीड़ित है, जिसका उपचार साकेत के मैक्स हॉस्पिटल में EWS श्रेणी से होता रहा , करोड़पति 10,12 प्लेटो के मालिक की पत्नी का ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अंतर्गत उपचार होना गंभीर प्रश्न चिन्ह है -
-------------------------------------
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के अनुसार रिहायशी क्षेत्र की तंग गलियों में किसी भी मोबाइल टावर लगाने पर प्रतिबंध है , इन टावरों से निकलने वाले रेडिएशन मानव शरीर के लिए न केवल घातक बल्कि कैंसर जैसी बीमारियां होने की अधिक संभावना है , संबंधित विभाग की दिशा निर्देश के अनुसार आबादी वाले क्षेत्र से काम से कम 35 मीटर की दूरी निर्धारित की गई है ।
दिशा निर्देश का उल्लंघन और NGT के नियमों की अवमानना करके E 11/21. निकट जहां पनाह मस्जिद हौज रानी के पांचवें फ्लोर की छत पर मोबाइल टावर स्थापित करके क्षेत्र वासियों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है , जिस पर दिल्ली सरकार , नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग और अभियंत्रिक विभाग केवल सेवा स्तर पर चुप्पी साधे हैं !
मार्च वर्ष 2021 मैं भी पंजाब, हरियाणा उच्च न्यायालय ने राज्य में रिहायशी भवनों के ऊपर मोबाइल टावर को स्थापित करने से यह कहकर प्रतिबंध लगा दिया था कि मोबाइल टावरों के रेडिएशन मानव शरीर के लिए घातक हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO की इंटरनेशनल एजेंसी IARS ने भीमोबाइल टावर के रेडिएशन को घातक बताया है , यही कारण है कि स्कूलों , न्यायालयों और अस्पतालों की छतों पर मोबाइल टावर नहीं लगाए जाते, अनाधिकृत रिहायशी क्षेत्र की संकरी क गलियों में मोबाइल टावर की स्थापना गरीबों मध्यम वर्गों के के स्वास्थ्य से खिलवाड़ है, जिसके लिए न केवल संबंधित विभाग जिम्मेदार है बल्कि कब्जा धारी/ स्वामी थोड़े से निजी लाभ के लिए अपने पड़ोसियों को भी घातक बीमारियां परोस रहा है। क्षेत्रवासियों की मांग है कि तंग गली में स्थापित E11/21 के मोबाइल टावर को अति शीघ्र हटवाकर क्षेत्र वासियों को सांस लेने और कैंसर जैसी घातक बीमारियों से मुक्ति दिलाई जाए
addComments
Post a Comment