रोहन का लारियां...

रोहन का लारियां बनी लोगों की पसंद पम्मा ने किया रोहन को सम्मानित

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। युवा गायक रोहन कुमार को फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा रोहन इन दिनों युवाओं के दिलों अपनी पहचान बना ली है जब से रोहन कुमार का नया गीत लारियां आया है। वह गीत काफी पसंद किया जा रहा है। 

रोहन कुमार ने कहा मेरा मकसद होता है युवाओं में नए-नए गीत में पेश करूं इसके गीतकार अभी वकास, सहयोगी गीतकार आदिल खान है इस गाने में रोहन व कविता राजपूत न्यू वीडियो शूट किया है संगीत जीतू गाबा, निर्माता सुरेखा, रचना रामेश्वर शरण, निर्देशक नरेश शाह ने की है। रोहन ने बताया उनके पहले भी कई गीत और भजन आ चुके हैं।

Comments