वर्ष 2024 की निगम डायरी...

वर्ष 2024 की निगम डायरी प्रकाशित, प्रैस एवं सू. नि. को पता ही नहीं या एक्शन न लेना प्रैस एवं सूचना निदेशक अमित कुमार की मजबूरी 

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। वर्षों से दिल्ली नगर निगम की डायरी प्रेस एवं सूचना कार्यालय निदेशालय द्वारा प्रकाशित कराई जाती रही है, जिसे निगम का प्रेस एवं सूचना विभाग नेताओं और अधिकारियों तक निशुल्क वितरित करता है, निगम की डायरी बिना अनुमति के प्रकाशित करना पीआरबी एक्ट का उल्लंघन और संवैधानिक अपराध है। वही हैरत की बात है कि वर्ष 2024 की निगम डायरी छप कर खुले आम बेची गई और निगम के शीर्ष नेताओं उच्चाधिकारियों को भनक नहीं, हद तो तब हो गई कि प्रेस एवं सूचना निदेशक अमित कुमार के संज्ञान में आने के बाद भी बिना अनुमति निगम "लोगों" से सुसज्जित निगम की डायरी प्रकाशित होने और 400,500 रुपए मैं बेचे जाने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

विशेष सूत्रों के अनुसार निगम डायरी प्रकाशित करने के लिए डेटा कलेक्ट करने, नेताओं और अधिकारियों के नंबर कंफर्म करने का कार्य प्रैस एवं सूचना निदेशालय के (कंटेकचुअल) संविदा स्टाफ को दिया गया था, जिसे अमित कुमार का विशेष संरक्षण प्राप्त है, उसे किसी भी समय कार्यालय आने-जाने की खुली छूट है, निदेशक महोदय के निकट होने कारण उपनिदेशक राकेश गुप्ता ने भी आंखें मूंद ली हैं।

Comments