नेहरू युवा केन्द्र...

नेहरू युवा केन्द्र दक्षिण दिल्ली ने कराया नशा मुक्ति कार्यक्रम

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

राजधानी दिल्ली। नेहरू युवा केन्द्र दक्षिण जिला युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा दिनांक 22-10-2024 को कालकाजी के संकल्प एक पहल एन जी ओ एवं यमुना परिवार काउंसिल के सहयोगार्थ नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यो के सेवन पर जागरुकता एवं शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एन.जी.ओ. के डायरेक्टर एवं सह-संयोजक संस्कृति विभाग दक्षिण दिल्ली के मि. कपिल गर्ग जी एवं रंजीता तिवारी ने दीप प्रज्जवलित द्वारा किया।

कार्यक्रम संचालिका श्रीमति रंजीता तिवारी जी नशे पर होने वाले कार्यक्रम के उद्देशों पर चर्चा करते हुए सभी का स्वागत किया । श्री मति सरोज (समाज सेविका) ने बताया कि व्याप्त मनोरंजन के तौर पर नशे की शुरुआत करता है लेकिन बाद मे यह आदत में शुमार हो जाता है जिससे पुरे परिवार की मानसिक स्थिति के साथ साथ आर्थिक स्थिति भी खराब हो जाती है।

इसके पश्चात् प्रतिभागियों के बीच एक नशा मुक्ति पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 70 प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया। अन्त मे प्रथम, द्वितिय तृतीय स्थान प्राप्त कर विजेता योषित हुए।

श्रीमति कंचन गर्ग जी ने बच्चो को अन्त में आर्शीवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं मे एक मागदर्शन मिलता है। अन्त में मुख्य अतिथि श्री कपिल गर्ग जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि "नशा आज हमारे समाज के लिए बहुत ही गंभीर समस्या बन चुका है इसके कारण बहुत से युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है। एक बार नशे की लत अगर किसी व्याक्त को लग जाती है तो वह चाहते हुए भी इसे छोड़ नहीं पाता। नेहरू युवा केंद्र संगठन को बहुत धन्यवाद कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करके युवाओं का नयी दिशा प्रदान करता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री देवेन्द्र मीणा जी, एवं सहयोगी प्रमोद मौर्य व सरोज जी सहयोग रहा।

Comments