सिग्नेचर ग्लोबल...

सिग्नेचर ग्लोबल ने खरीदारों के लिए त्यौहार पर खास ऑफर लांच किये

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। भारत के अग्रणी रियल एस्टेट डेवेलपर्स में शुमार सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड ग्राहकों के लिए आकर्षण दिवाली ऑफर लेकर आई है। इन त्यौहारी ऑफरों में कम धनराशि में बुकिंग से लेकर लक्जरी घड़ियों, कम्प्लीमेंट्री क्लब मेम्बरशिप और कार पार्किंग जैसी खास चीजें शामिल हैं। इसके अलावा कुछ प्रोजेक्टों में विशेष कीमत और प्रति वर्ग फुट रेट पर छूट उपलब्ध है, जो सुनिश्चित करेंगे कि इस त्यौहारी सीजन में हर खरीदार के लिए कुछ न कुछ हो।  दिवाली तक ग्राहक अपना सपनों का घर मात्र 9% अग्रिम भुगतान कर बुक कर सकते हैं। बुकिंग पर वे कॉम्प्लीमेंट्री 6 लाख रुपये कीमत की राडो घड़ी की जोड़ी और 1.5 लाख रुपये तक के गारंटीड तोहफे पाने के हकदार होंगे।     

'डीलक्स डीएक्सपी', 'ट्विन टॉवर डीएक्सपी' और 'टाइटेनियम एसपीआर' जैसे कुछ खास प्रोजेक्ट में और भी खास इनामों का ऑफर है। सिग्नेचर ग्लोबल फ्री क्लब मेम्बरशिप और 10 से 32 लाख रुपये कीमत की कार पार्किंग का ऑफर दे रही है। इसके अतिरिक्त ग्राहकों को कुछ रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में 1000 रुपये प्रति वर्ग फुट और कमर्शियल एवं सिगनम प्रॉपर्टियों पर 15% तक की छूट उपलब्ध है।    

इस अवसर पर सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड के संस्थापक एवं चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा, "रियल एस्टेट मार्केट जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा है, और हाल ही के वर्षों में यह त्यौहारी सीजन सबसे मजबूत प्रदर्शन करने वाला है। बढ़ती आय, तेजी से होता इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास और बाजार में मजबूत सेंटीमेंट जैसी अनुकूल परिस्थितियों ने गुरुग्राम को दिल्ली-एनसीआर के हॉटस्पॉट में सबसे सुदृढ़ स्थित में खड़ा कर दिया है, जो घर खरीदारों और निवेशकों का सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है। त्यौहारी मौसम में खरीदार आकर्षक ऑफर, छूट और उपहारों की भी उम्मीद करते हैं। त्यौहारी सीजन की इसी परंपरा को देखते हुए हम भी कुछ उत्साहजनक ऑफर लेकर आये हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि खरीदने की प्रतीक्षा कर रहे लोग मिलेनियम सिटी या उसकी सीमा में सपने का घर बुक कर इस ऑफर का फायदा उठाएंगे।"   

'सिग्नेचर ग्लोबल एससीओ' में 5%, वहीं 'डाक्सिन' के खरीदारों को 5 लाख रुपये की फ्लैट छूट मिलेगी। इसके अलावा कंपनी 25 से 27 अक्टूबर तक रोजाना लकी ड्रा भी आयोजित करेगी, जिसमें खरीदारों को रोजाना 61 लाख रुपये मूल्य की एक कार जीतने का मौका मिलेगा।   

उल्लेखनीय है कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 की पहली छमाही में 5900 करोड़ रुपये की अब तक की सर्वाधिक प्री-सेल्स दर्ज की है, जो कि साल-दर-साल आधार पर 217% अधिक है। इस साल बाजार के बेहतरीन परिदृश्य को देखते हुए कंपनी को इस त्यौहारी सीजन में वर्तमान वित्तीय वर्ष के लक्ष्य 10000 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स को पार करने की उम्मीद है, जो कि इसे अब तक की सर्वश्रेष्ठ त्यौहारी तिमाही बनाएगी।

Comments