बुराई पर अच्छाई...

बुराई पर अच्छाई की जीत वर्षों से जल रहा रावण हमने क्या सीखा : खोसला

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। भीम ब्रिगेड ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जाली खोसला ने विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष में हर वर्ष रावण का पुतला जलाया जाता है भगवान श्री राम ने लंका पर आक्रमण कर घर के भेदी सगा भाई राम भक्त भविष्य के सहयोग से पराक्रमी ज्ञानी लंकेश्वर रावण का वध कर पाए और सीता माता को आजाद कराकर अयोध्या जी ले गए जहां शुद्ध घी के दीए जलाकर दिवाली बनाई जाती है हम आज तक रावण के जलने से क्यों प्रेरणा नहीं ले पाए आज हम अपने अंदर से जातिवाद ,सांप्रदायिकता, वंशवाद ,अनाचार ,भ्रष्टाचार, हिंसा ,आतंकवाद ,दुराचार क्यों खत्म नहीं कर पाए आज किस प्रकार रोज कोई ना कोई वाक्य आ रहा है कि रोज इस्तेमाल होने वाली खाने की पीने की वस्तुओं में कुछ ना कुछ गलत तरीके से सरेआम मिलाकर परोसा जा रहा है जिसकी वीडियो भी सामने आई और इसे परोसने वाले एक ही धर्म के लोग हैं और रेल पटरी पर विभिन्न प्रकार की साजिश कर रेलों को नुकसान पहुंचाना ऐसा क्यों करते हैं वह क्या उनको अंदर खाते कोई इस प्रकार जी की शिक्षा दी जाती है।

सोची समझी साजिद के तहत जो इंसानियत को तार - तार करती है उन्हें सोचना चाहिए कि मरने के बाद खुदा को क्या मुंह दिखाएंगे यह सब बेकार की बातें हैं कि जिहादियों को मरने के बाद 72 हुरे मिलेंगे आज तक इतिहास गवाह है कि मरने के बाद की जानकारी नहीं है हम गैर सनातनी धर्म के लोगों से अनुरोध करते हैं कि आप पड़ोसी मुल्कों को देखें कि वहां क्या हालत है उन्हीं के धर्म के लोग अपने ही धर्म के लोगों की हत्या कर रहे हैं की भारत में सब एक साथ मिलकर रहे हैं किसी के भी बहकावे में ना आए हमारे आदर्शवादी स्वर्गीय प्रो भीम सिंह जी की यही सोच थी इसीलिए हमने कुछ वर्षों पहले भारत की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर इसी प्रकार का विशाल पुतला दहन किया की जनता समझ सके मगर परिस्थिति बद से बतर होती जा रही है हिंदू, मुस्लिम विवाद ज्यादा बढ़ रहा है मौजूदा मोदी सरकार को इस पर गौर करना चाहिए कोई ना कोई कड़े कदम उठाने चाहिए भारत की एकता के लिए आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए।

Comments