मेरा युवा भारत...

मेरा युवा भारत जिला नई दिल्ली द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन- एक नया संकल्प के अंतर्गत "स्वच्छता ही सेवा "कार्यक्रम का आयोजन माय भारत, जिला नई दिल्ली, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में किया जा रहा है। 

स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा और इसका समापन स्वच्छ भारत दिवस पर होगा। यह सभी नागरिकों, भागीदारों और हित धारकों के लिए सक्रिय रूप से भाग लेने का अवसर प्रस्तुत करता है। एसएचएस 2024 का विषय, "स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता", पूरे भारत में स्वच्छता प्रयासों में सामूहिक कार्रवाई और नागरिक भागीदारी की भावना को फिर से जागृत करने का प्रयास करता है।

इस अभियान के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र, नई दिल्ली जिले के के युवा मंडलों के सदस्यों द्वारा जगह-जगह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि लोगों के संस्कार और स्वभाव में सफाई की भावना उनके दिनचर्या का अभिन्न अंग बन सके।

इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्र नई दिल्ली जिले से संबंध उत्कर्ष महिला मंडल के महिलाओं ने बिंदापुर में वह शहीद भगत सिंह युवा क्लब के सदस्यों ने किर्बी प्लेस में स्वच्छता अभियान चलाया।साथ ही वहां उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात युवा क्लब के सदस्यों द्वारा स्वच्छता रैली निकालकर वहां उपस्थित लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में मौजूद युवा क्लब के सदस्यों को माय भारत किट वितरित किए गए।

कार्यक्रम में उत्कर्ष महिला मंडल के अध्यक्ष श्रीमती मंजू चौहान जी एवं शहीद भगत सिंह युवा क्लब के अध्यक्ष श्री सोनू जी का पूरा सहयोग रहा।

Comments