डीडीए...

डीडीए की तरफ से फाइनेंस मेंबर विजय के सिंह मुख्य अतिथि के रूप में ग्राउंड में पहुंचे और उन्होंने टॉस कराई तथा वृक्षारोपण किया

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। यमुना ट्रॉफी 2024-25 के दसवें संस्करण के तहत कॉमनवेल्थ गेम्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एक फ्रेंडली मैच में आईआरएस कस्टम्स क्रिकेट टीम ने दिल्ली पुलिस क्रिकेट टीम को हराया। मैच की टॉस दिल्ली नगर निगम के आयुक्त अश्वनी कुमार और दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त नीरज ठाकुर द्वारा की गई। 

अश्वनी कुमार और नीरज ठाकुर के तथा दिल्ली विकास प्राधिकरण के वित्त सदस्य विजय के सिंह के अलावा जीएसटी आयुक्त श्री संजय लवानिया ने भी स्वच्छ पर्यावरण के उद्देश्य से वृक्षारोपण किया। एमसीडी कमिश्नर अश्वनी कुमार ने कहा कि खराब पर्यावरण आज की सबसे बड़ी समस्या है, जिसके समाधान के लिए हम सभी को संगठित होकर कदम उठाने होंगे।

कस्टम एकादश के कप्तान आयुक्त संजय लवानिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और दिल्ली पुलिस को 113 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन दिल्ली पुलिस टीम 108 रन ही बना पाई। मैच के दौरान मोमेंटम तब बदला जब पहले विकेट के रूप में विकास आउट हुए। संजय लवानिया ने एक ऊँची जाती गेंद को पीछे की ओर दौड़ते हुए, छलांग लगाकर और स्लाइड करते हुए शानदार कैच पकड़ा। मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब आईआरएस के कुलदीप के नाम रहा। यमुना ट्रॉफी के लीग मैच में डीडीए एकादश ने एमसीडी एकादश को हराया।

Comments