शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिन पर क्रिकेट टूर्नामेंट
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। शहीद भगत सिंह ब्रिगेड की ओर से 28 सितंबर को शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिल्ली के शास्त्री नगर में हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत क्रिकेट टूर्नामेंट से हुई, जिसमें दिल्ली की अलग-अलग इलाकों की टीमों ने हिस्सा लिया। बच्चे, नौजवान और बूढ़े IPL फ्रेंचाइजियों की जर्सी में खेलते नजर आए। शहीद भगत सिंह ब्रिगेड के सदस्य गोल्डी रंधावा और नवीन गहलोत ने बताया कि टूर्नामेंट में कई मैच हुए और जीतने वाली टीम को 11 हजार, जबकि रनरअप टीम को 5100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद भगत सिंह के जन्मदिन का केट भी काटा गया।
addComments
Post a Comment