गुरु रामदास जी...

गुरु रामदास जी के गुरता गद्दी पर्व पर विशेष कीर्तन दरबार

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा राजौरी गार्डन एवं पिशौरी बिरादरी राजौरी गार्डन के विषेष प्रयासों से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा राजौरी गार्डन में चौथी पातशाही गुरु रामदास जी के 450वें गुरता गद्दी दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया जिसमें भाई सहजदीप सिंह, भाई लखविन्दर सिंह हजूरी रागी दरबार साहिब, भाई अमरजीत सिंह पटियाला, भाई ओंकार सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब ने गुरबाणी कीर्तन के द्वारा संगतों को निहाल किया। 

गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष हरमनजीत सिंह ने बताय कि पिशौरी बिरादरी राजौरी गार्डन के द्वारा हर साल इस मौके पर विशेष कीर्तन समागम करवाया जाता है इस बार गुरु रामदास जी का 450वां गुरता गद्दी दिवस होने के चलते समागम को पहले से कहीं अधिक स्तर पर मनाया गया जिसमें पंथ प्रसिध रागी जत्थों को बुलाकर कीर्तन करवाया वहीं युवा पीड़ी को गुरु साहिब के इतिहास की जानकारी भी प्रबन्धकों के द्वारा दी गई। 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजौरी गार्डन सिंह सभा की समुची कमेटी के साथ साथ पिशौरी बिरादरी के हरिन्दर सिंह, हरनाम सिंह, गुरिन्दर सिंह, प्रीतम ंिसह, बलवंत सिंह, नरेन्द्र ढी़ंगरा, बलजीत सिंह, गुरचरन सिंह, एवं गुरुद्वारा साहिब के स्टोर कीपर गोला के द्वारा विषेष सहयोग दिया गया। स्टेज की सेवा धर्म प्रचार के मुखी दलीप सिंह सेठी के द्वारा निभाई गई।

Comments