समय की मांग,...

समय की मांग, हिंदुओं को शस्त्र और शास्त्र दोनों में निपुण होना होगा : नीरज दोनेरिया

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। विजयादशमी के पावन अवसर पर अनेक संगठनों द्वारा देश भर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अंबेडकर जिला दक्षिण प्रखंड ने दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार स्थित सांगवान बारात घर में शस्त्र पूजा कार्यक्रम आयोजित किया। 

इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे नीरज दोनेरिया (राष्ट्रीय संयोजक, बजरंग दल) ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा समाज लगातार बदल रहा है। समाज के इस बदलाव के साथ-साथ हमें भी अपनी जीवन शैली में कुछ बदलाव करने की आवश्यकता है। विश्व हिंदू परिषद बीते कई सालों से हिंदुओं को एकत्रित करने की कोशिश कर रहा है। हम सब हिंदुओं को एक साथ रहना होगा। आज हिंदुओं के स्वाभिमान में कमी आ रही है इस कमी को हमें खत्म करना होगा। हमें एक बात ध्यान देनी होगी अगर हिंदू सुरक्षित होगा तभी भारत सुरक्षित रहेगा। हमारे देश में ही अनेक लोग रह रहे हैं जो देश के लिए अनेक प्रकार के खतरे खड़े कर रहे हैं। इस प्रकार के लोगों का हमें सामना करना होगा और देश की एकता और अखंडता के लिए इनको समाज के सामने उजागर करना होगा।

हिंदुओं की संस्कृति में सबको एक साथ रहने का मंत्र दिया गया है। हिंदुओं का स्वभाव ही है सबको अपना मानना पर कई बार लोग इसे हिंदुओं की कमजोरी समझ लेते हैं। हमारे देश को स्वतंत्रता मिले अनेक साल हो गए हैं पर हम मानसिक रूप से अभी भी प्रशासनिक गुलामी को झेल रहे हैं। हम हमेशा यह सोचते हैं कि कोई भी काम करेगी तो सरकार करेगी। बहुत सारे कार्य हमें अपने बल पर ही करने होते हैं। हमें सुरक्षा का धर्म अपने ऊपर ही लेना होगा हमें अपने परिवार और अपने समाज की सुरक्षा स्वयं ही करनी होगी। हमें इसके लिए प्रशासन पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नन्द किशोर (दिल्ली प्रान्त संरक्षक, विश्व हिन्दू परिषद) ने कहा शस्त्र पूजन का कार्यक्रम हमें हमारी गौरवशाली संस्कृति से जोड़ने का कार्य करता है। शास्त्र और शस्त्र आज समय की आवश्यकता है। इस मौके पर कुलदीप चौहान (प्रान्त सह संयोजक) प्रेम राज (प्रान्त धर्माचार्य संपर्क टोली) महंत जी (अस्थल मंदिर) राहुल (विभाग संयोजक) कृष्ण मुरारी (अम्बेडकर जिला उपाध्यक्ष) अंकुश यादव (अम्बेडकर जिला मंत्री)नवीन (अम्बेडकर जिला संयोजक) हरिन्दर (सेवा प्रमुख) जितेंदर (सत्संग प्रमुख) स्वतंत्र सिंह भुल्लर (प्रचार प्रसार प्रमुख) व महेश खैरालिया सह मंत्री दक्षिणपुरी प्रखंड कृष्ण नैनावत चालीसा प्रमुख दक्षिणपुरी प्रखंड के अलावा भारी संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद रहें।

Comments