दिल्ली गण परिषद...

दिल्ली गण परिषद का धमाल, भविष्य की दिल्ली को लेकर पंच परमेश्वर संवाद

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। दिल्ली गण परिषद देश की राजधानी को विश्व स्तरीय शहर बनाने की दिशा में लगातार प्रयासत है। परिषद के अध्यक्ष एमसीडी के पूर्व चेयरमैन धर्मवीर सिंह लगातार जन सहयोग से दिल्ली को साफ सुथरा, हरा भरा बनाने में दिन-रात लगे हुए हैं। इस प्रयास में सभी की भागीदारी एवं उनके सुझावों को जानने समझने के लिए अग्रवाल भवन कालकाजी गोविंदपुरी में भविष्य की दिल्ली को लेकर पंच परमेश्वर संवाद का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विद्वतजनों ने दिल्ली को स्वच्छ सुंदर सुव्यवस्थित बनाने के लिए अपने सारगर्भित विचार रखें। 

इस अवसर पर अतिथि के रूप में पूर्व आईपीएस अधिकारी उदय सहाय एमसीडी के पूर्व चेयरमैन जगदीश ममगाईं ,अभिषेक दत्त, वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष पाठक, रश्मि सेठी, अनंत चतुर्वेदी, अतुल गोयल के अलावा सैकड़ो की संख्या में गणमान्य लोगों ने भाग लेकर इस कार्यक्रम में अपनी पूरी अभिरुचि दिखाई तथा दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। जिन लोगों को मंच से अपना सुझाव रखने का अवसर नहीं मिला उन लोगों ने कागज पर अपनी सुझाव दिल्ली गण परिषद के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह को सुपुर्द किये। एडवोकेट धर्मवीर सिंह ने कहा कि प्रबुद्ध लोगों के सुझाव मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है। 

इन सुझावों को संकलित कर सभी पार्टियों को भेजा जाएगा, ताकि वह बेहतर दिल्ली बनाने की दिशा में अपनी योजना में इसे शामिल कर सकें। श्री सिंह के इस तरह के सामाजिक कार्य की कालकाजी ही नहीं पूरी दिल्ली में जबरदस्त चर्चा हो रही है। यही कारण है कि इस पंच परमेश्वर संवाद में विभिन्न दलों के लोगों ने राजनीति से ऊपर उठकर खुले दिल से भाग लिया और अपने विचार रखें।

Comments