आलोक जी से राम मंदिर का स्मृति चिन्ह पाना ज़िंदगी का अनमोल लम्हा : महेश वैष्णव' विश्वविख्यात चित्रकार
बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार जी के हाथों राम मंदिर का स्मृति चिह्न पाना मेरी जिंदगी का सबसे अनमोल लम्हा है। संपूर्ण रामायण पर आधारित दुनिया की पहली पेंटिंग बनाने वाले विश्वविख्यात चित्रकार महेश वैष्णव ने कहा कि आलोक जी के हाथों राम मंदिर का स्मृति चिन्ह मिलना उनकी जिंदगी के सबसे बड़ी उपलब्धियां में एक है।
दिवाली के मौके पर विश्वविख्यात चित्रकार महेश वैष्णव विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक जी को बधाई देने पहुंचे थे। इस दौरान श्री महेश वैष्णव जी ने अपने हाथों से बनाई 'गोधन' की पेंटिंग जिसमें गौ माता की तस्वीर के साथ भारतवर्ष का नक्शा बना हुआ है उन्हें भेंट स्वरूप प्रदान किया। ' गोधन'से बनी इस अद्भुत चित्र को देखकर आलोक जी बेहद प्रसन्न हुए, उन्होंने राम मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंटकर विश्वविख्यात चित्रकार महेश जी को अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार महेश वैष्णव इन दिनों 'गोधन' से बेहद खूबसूरत पेंटिंग बना रहे हैं। जिसकी तारीफ देश से लेकर विदेशों में भी हो रही है। महेश 'गोधन' से 'गाय-बछड़ा', 'राम मंदिर' समेत कई तरह की पेंटिंग बना रहे हैं। उनकी इस पेंटिंग की खासियत है की ये पूरी पेंटिंग गाय के गोबर से बनाई जाती है।
इस मौक़े पर श्री महेश वैष्णव ने कहा कि हिंदू हृदय सम्राट आदरणीय आलोक जी का आशीर्वाद एवं सानिध्य उन्हें पेंटिंग के क्षेत्र में हमेशा कुछ और नया एवं बेहतर करने की प्रेरणा देता है। इस हौसलफजाई के लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा।
addComments
Post a Comment