शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष धामी चौथी बार भी भारी मतों से जीते : सरना
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के हुए वार्षिक चुनाव में सरदार अधिवक्ता हरजिंदर सिंह धामी चौथी बार अध्यक्ष चुने गए,उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को भारी मतों से हराया,आज उनका शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई ने अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना के नेतृत्व में रकाबगंज गुरुद्वारे के कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया,इस मौके पर भारी सिख स्वागत उपस्थित रही।अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने,उनके स्वागत समारोह में उनके सामने दिल्ली से जुड़ी कई समस्याओं को भी सामने रखा वही जिस तरह से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दिल्ली में काम कर रही हैं,वही एक राजनीतिक पार्टी का मोहरा बन कर काम कर रही है उससे सिख समाज में भरी रोष है।उन्होंने 84सिख कतले आम पर केवल राजनीतिक रूप से काम करने का आरोप भी लगाया, वही पाकिस्तान सरकार के नए फरमान की भारत से जाने वाले सिख संगत को वीजा ऑनलाइन नहीं मिलेगा वही जो भी सिख संगत आयेगी उनको केवल डॉलर्स लेकर आना होगा, अन्य कई विभिन्न राज्यों के गुरुद्वारों,उनकी समस्याओं को भी सामने रखा,।
हरविंदर सिंह सरना ने धामी जी का हर संभव मदद करने का वादा कर, उन्हें दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के काम काज पर गंभीर आरोप लगा उनपर तीखा हमला किया। पूर्व अध्यक्ष सरदार मंजीतसिंह जीके ने,सिख कतले आम के लिए सभी सरकारों को दोषी मानते हुए माफी मांगने की मांग की, वही उस समय के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य मान्य जज चंद्र चूड़ से भी माफी मांगने और पीड़ितों को उचित न्याय मिले इसके लिए अपील भी की।
वही, मुख्य अतिथि नवनियुक्त अध्यक्ष सरदार हरजिंदर सिंह धामी ने सभी मसलों को जल्द से जल्द हाल करने का आश्वासन दिया वही पंजाब की सरकार,केंद्र सरकार,और कांग्रेस सभी पर चुनाव में भरी गड़बड़ी करने का आरोप लगाया और शिरोमणि अकाली दल पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का भी धन्यवाद किया जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया,आज सभी गुरुसेवक के नाम से राजनीतिक करने वाली पार्टियां बेनकाब हो गई,सिख कौम उनको माफ नहीं करेगी।इस मौके पर पंजाब से भी कमेटी के सदस्य आए दिल्ली और आस पास के राज्यों से भरी संख्या में सिख संगत धामी जी के स्वागत में उपस्थित रही।
addComments
Post a Comment