दिल्ली कमेटी...

दिल्ली कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी के खिलाफ बब्बर की शिकायत, गनमैन वापस लेने की मांग

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य और शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के महासचिव सरदार सुखविंदर सिंह बब्बर ने दिल्ली कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी जसमैन सिंह नोनी के खिलाफ शाहदरा के डीसीपी को शिकायत दी है। इस शिकायत में उन्होंने रास्ता रोकने, जान से मारने की धमकी देने और मानहानि जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

सरदार बब्बर ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया कि 24 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित नगर कीर्तन में शामिल होने के दौरान दिल्ली कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी जसमैन सिंह नोनी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें जान से मारने की धमकियां दीं। सरदार बब्बर का कहना है कि उन्होंने हमेशा जसमैन सिंह नोनी के गलत कामों को संगत के समक्ष उजागर किया है, जिस कारण नोनी उनसे नाराज रहते हैं।

सरदार बब्बर ने शिकायत में यह मांग भी की है कि जसमैन सिंह नोनी को दी गई सुरक्षा के तहत मिले गनमैन को तुरंत वापस लिया जाए। इस मौके पर सरदार पृथीपाल सिंह पाली, सरदार सतनाम सिंह जग्गा समेत यमुना पार की गुरुद्वारा कमेटियों के अध्यक्ष और सचिव भी मौजूद थे।

Comments