कश्मीरी युवा आदान–प्रदान कार्यक्रम "वतन को जानो" का हुआ आगाज
राज कुमार, वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली ,भारत सरकार,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत मेरा युवा भारत ,नेहरू युवा केंद्र मध्य दिल्ली एवं गृह मंत्रालय के सौजन्य से 15 से 20 नवंबर, 2024 तक कश्मीरी युवा आदान–प्रदान "वतन को जानो"कार्यक्रम गांधी दर्शन,राजघाट दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है इस कार्यक्रम में कश्मीर घाटी के 132 युवा और अधिकारी इसमें शामिल रहेंगे जिसमें बारामूल्ला, अनंतनाग, बड़गाम, पुलवामा, श्रीनगर कुपवाड़ा जिलों से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता अखंडता के समर्थकों के रूप में कार्य करने के लिए उन्मुख और संवेदनशील बनाना,प्रतिभागियों को विभिन्न सांस्कृतिक स्थानों का दौरा करने का अवसर प्रदान करना।
देश में औद्योगिक ऐतिहासिक धार्मिक और शैक्षणिक रुचि। पर्यटन, भजन, संस्कृति और हस्तशिल्प और अन्य पर जानकारी साझा करना।एक दूसरे को समझाने, सराहने और तुलना करने का अवसर प्रदान करना। सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक राजनीतिक आर्थिक के साथ-साथ पर्यावरण, स्थिति को समझना,कश्मीरी युवाओं को तकनीकी और प्रौद्योगिकी प्रगति से अवगत कराने के लिए मदर डेयरी प्लांट ,लक्ष्मी नगर तथा इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च संस्थान में कश्मीरी युवाओं की विजिट करवाई जाएगी। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्रीमती पूनम शर्मा,उपनिदेशक,उत्तर जिला ने बताया कि इस कार्यक्रम में समाज के हर तबकों का सहयोग प्राप्त हो रहा है उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी मान्यता से आयोजित किया जा रहा है।
addComments
Post a Comment