श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी में किया गया कीर्तन
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल तिलक नगर में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल तिलक नगर से निकलकर कृष्णा पार्क तक पहुँची। इसमें स्कूल के विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके माता-पिता ने भी भाग लिया। इसके साथ ही दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के महासचिव जगदीप सिंह काहलों, स्कूल के वाईस चेयरमैन कवलजीत सिंह जॉली, प्रिेसीपल सहित समुचे स्टाफ ने विषेष तौर पर पहुंच कर बच्चों की हौंसला अफजाई की।
सः जगदीप सिंह काहलो ने स्कूल की प्रिंसीपल एवं अन्य टीचर्स को इस प्रयास के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा वैसे तो सभी गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों में बच्चों को कीर्तन की सिखलाई दी जाती है और बच्चे गुरुपर्व एवं अन्य मौकों पर नगर कीर्तन व समागमों में भी कीर्तन करते आए हैं। मगर प्रभातफेरी में आकर बच्चों को कीर्तन करते देखकर उन्हें काफी प्रसन्नता हुई क्यांेकि जो बच्चे बचपन से ही धर्म के मार्ग पर निकल पड़े उनका सारा जीवन स्वयं ही बदल जायेगा। उन्होंने कहा आज समय की जरुरत भी है कि हम अपने बच्चों को दुनियावी शिक्षा के साथ साथ धार्मिक शिक्षा भी दें। उन्होंने कृष्णा पार्क व आस पास की कालोनी की संगत का भी आभार प्रकट किया जिन्होंने अपने बच्चों को प्रभातफेरी में शामिल होने के लिए भेजा।
addComments
Post a Comment