7 दिवसीय ईरान फूड...

 7 दिवसीय ईरान फूड फेस्टिवल में ईरान और भारतीय सैफ ने कॉम्पिटीशन में हिस्सा, मकान टूरिज्म ग्रुप का समझौता

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। 7 दिवसीय ईरान फूड फेस्टिवल में 5 ईरानी सैफ और 5 भारतीय सैफ ने कॉम्पिटीशन में हिस्सा लिया। फूड फेस्टिवल सीडी फाउंडेशन ईरान एम्बेसी और ईरान कल्चर हाउस द्वारा है।ईरान के डिप्टी एंबेसडर डॉक्टर जावेद हुसैनी द्वारा शुरूआत की।आपको बता दे सीडी फाउंडेशन इंडिया और मैक्केन टूरिज्म ग्रुप ईरान के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए,इसका उद्वेश्य भारत और ईरान के बीच पाक कला पर्यटन को बढ़ावा देना हैं।मैक्केन टूरिज्म ग्रुप की फाउंडर डारेक्टर मिस्टर नाज़नीन तड़ाओं हैं मैक्केन टूरिज्म ग्रुप महान एयरलाइंस का एक हिस्सा है आपको बता दे भारत और ईरान के बीच इकलौती फ्लाइट चलती हैं। 

मैक्केन टूरिज्म ग्रुप और इरोस ग्रुप भी फूड फेस्टिवल के पार्टनर हैं। फूड फेस्टिवल में सभी सैफ को कुकिंग बनाने का 1 घंटे का टाइम दिया। वहीं सभी सैफ की डिसीस को अंक दिए गए। और सभी को उपहार और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सीडी फाउंडेशन हर वर्ष ग्लोबली फूड फेस्टिवल करता हैं इससे पहले वियतनाम फूड फेस्टिवल किया था,और अगला फूड फेस्टिवल न्यूजीलैंड करने जा रहे हैं।सीडी फाउंडेशन की डारेक्टर मिस चारु दास ने बताया ये बहुत अच्छी मुहिम है एक दूसरे देश के कल्चर को समझने की एक अच्छी पहल हैं।पहले ही फेस्टिवल में विनर का खिताब जीता।

Comments