स्टुडियो एथोज़...

स्टुडियो एथोज़ः आधुनिक फर्नीचर का ब्लूम फ्लैगशिप स्टोर खुला

कुलवंत कौर, संवाददाता

नई दिल्ली। ब्लूम के अनुभव की नई शुरूआत करते हुए ब्लूम इंडिया ने नई दिल्ली में पहले ब्लूम इंस्पीरेशन सेंटर, स्टुडियो एथोज़ का लॉन्च किया है। स्टोर का उद्घाटन ब्लूम इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर नदीम पाटनी, स्टुडियो एथोज़ के मालिक राघव खंडेलवाल तथा उनके एसोसिएट्स गौत मेकर एवं नीति मेकर ने किया। यह नया सेंटर उपभोक्ताओं के लिए मानकों को बेहतर बना देगा।

ब्लूम इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर नदीम पाटनी ने उद्घाटन के मोके पर कहा, ‘‘हमारे भरोसेमंद पार्टनर्स के सहयोग से देश की राजधानी में अपना पहला ब्लूम इंस्पीरेशन सेंटर खोलते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। हम इंटीरियर डिज़ाइनरों, आर्कीटेक्ट्स एवं होम डिज़ाइनिंग में रूचि रखने वाले हर व्यक्ति को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने का वादा करते हैं। हम नई किचन डिज़ाइन अवधारणा ‘किचन टेस्ट ड्राइव’ भी लेकर आए हैं, जिसके द्वारा उपभोक्ता स्टोर में किचन के कई लेआउट टेस्ट कर सकेंगे और अपनी ज़रूरत के अनुसार डिज़ाइन चुन सकेंगे। यह सेंटर हमारे आधुनिक फर्नीचर फिटिंग के लिए नया इंटरैक्टिव स्पेस भी लेकर आया है, जहां उपलब्ध डिज़ाइन जीवन शैली की गुणवत्ता को कई गुना बेहतर बना देंगे।“

स्टुडियो एथोज़ के मालिक राघव खंडेलवाल ने कहा, ‘आर्कीटेक्चरल हार्डवेयर उद्योग में विरासत को बढ़ाते हुए, हम नई दिल्ली में डिज़ाइन एवं आर्कीटेक्चर कम्युनिटी के लिए आधुनिक मॉड्यूलर फर्नीचर की नई अवधारणाएं लेकर आए हैं। ब्लूम के साथ साझेदारी में स्टुडियो एथोज़ का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। ब्लूम दुनिया के अग्रणी फर्नीचर फिटिंग निर्माता हैं।

Comments