राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस( एसपी)नें कार्यालय में महिला सुरक्षा जागरूकता सम्मेलन किया
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मान्य शरद पवार जी के अहवान पर "वन फॉर वन " एक आम आदमी एक कार्यकर्ता सेवा,अभियान चलाया जाता है। उस अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज कार्यालय में महिला जागरूकता अभियान चलाया गया, इसमें पूर्व आईपीएस उदय सहाय, ऐसीपी राजेंद्र कालका सीनियर वकील रामीषा जैन, सामाजिक कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
फौजिया खान राष्ट्रीय अध्यक्षा राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस (एसपी)नें बताया की महिलाओं के प्रति बढ़ती आपराधिक घटनाये चिंता का विषय है, दिनों दिन अपराध बढ़ते जा रहे है, सख्त कानून भी बनाये गए है लेकिन अपराधियों के हौसले बुलंद है, हमें जरूरत है समाज की सोच बदलने की इसी लिये ऐसे कार्यकर्म हमारी पार्टी समय समय पर करती रहती है।वहीं साइबर अपराधों की घटनाओ से भी अवगत करवाया।
राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की महासचिव डा. सीमा मालिक नें बताया की मान्य पवार साहेब की सोच राजनीति से अलग समाजिक सरोकार के प्रति ज्यादा है, उनके आह्वान पर आज हमने "मिशन वन फॉर वन" के तहत नए आपराधिक कानूनों की जानकारिया दी गयी, वहीं महिलाओं के खिलाफ बढ़ती अपराधिक घटनाओं, बॉच्चियों के साथ घ्रणित अपराध, घरेलू हिंसा से कैसे बचा और पीड़ितों को कैसे न्याय दिलाया जा सकता है इस विषय को लेकर जागरूकता सम्मेलन किया गया।
पूर्व डीजी एलएन राव नें नये कानून को और भी सख्त बनाये जाने पर सरकार की प्रसंशा करतें हुए आम लोगो की सोच को भी बदलने की जरूरत पर बल दिया , वहीं ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस को पूरा समर्थन देने की बात कही।
अधिवक्ता मिस रामीषा जैन नें अपने सम्बोधन में कहा की अपराध को बढ़ने से पहले हो रोकने की जरूरत है इसके लिये ऐसे जागरूकता प्रोग्राम होना बहुत जरूरी है, नए- पुराने कानून की बारीकीय भी साझा की जिससे महिलाओं को आसानी से सुरक्षा मिल सके ।इस मौके पर श्रीमती ज्योति खेतरपाल, श्रीमती इंदु,श्रीमती सुषमा कश्यप, कुलवंत कौर और भारी संख्या में महिला कार्यकर्त्ता आम नागरिक उपस्थित रहे।
addComments
Post a Comment