श्री अकाल तख़्त के आदेशों का सभी सिखों को सम्मान से पालन करना चाहिए : सरना
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। श्री अकाल तख़्त साहिब के सामने हुए सभी फैसलो को सभी सिख संगत सम्मान करती है,क्योंकि तख़्त साहिब के सामने नतमस्तक होते है,चाहे कोई कितने बड़े होदे वाला हो,अकाली दल भी सच्चे तख़्त के सामने समर्पित रहा है,सभी सिखों को सम्मान करना चाहिए,यह विज्ञप्ति के द्वारा शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के प्रधान सरदार परमजीत सिंह सरना ने जारी किये।
उन्होंने कहा की,मैं 1962 से श्री अकाल तख़्त साहिब पर होने वाले पंथिक इकट्ठों को देखता आ रहा हूँ। कल के इकट्ठ ने सिख कौम के अंदर श्री अकाल तख़्त साहिब के रुतबे को फिर से दुनिया के सामने उजागर किया है। जिस तरह संगत बड़ी संख्या में पहुंची और ज़ब्ते में रही, यह अपने आप में एक मिसाल है।
इसके साथ ही यह बात भी स्पष्ट हो गया है कि सिख कौम और पंजाब के लोग श्री अकाली दल को अपनी प्रतिनिधि पार्टी मानते हैं, और इसी कारण कल के इकट्ठ में शामिल हुए। क्योंकि पंजाब के लोग चाहते हैं कि पार्टी फिर से मजबूत होकर सामने आए। इस मौके पर श्री सुखबीर सिंह बादल ने, जो लात में फैक्चर होने के बावजूद श्रद्धा और विनम्रता के साथ इस अवसर पर पहुंचे, अपनी अंदर की भावना को जाहिर किया है।बता दे की सुखबीर सिंह बादल और कुछ नेताओं को श्री अकाल तख़्त ने सजा कोम के खिलाफ काम करने के दोष मे सजा सुनाई है।.
सरना ने कहा कि इस मौके पर सिंह साहिबान ने कौम के अंदर पैदा हुई दुविधा और खलाल को भरने के लिए और अतीत में हुई गलतियों और भूलों के लिए धार्मिक सजा देकर, आगे की पंथिक राजनीति का रास्ता भी खोला है। इसके साथ ही हर आम सिख का भरोसा श्री अकाल तख़्त साहिब में बढ़ा है।
addComments
Post a Comment