श्री सनातन धर्म प्रचार समिति....

श्री सनातन धर्म प्रचार समिति अग्रवाल सभा दिल्ली द्वारा आयोजित की जाएगी श्रीराम कथा, 1000 महिलाओं की निकलेगी कलाश यात्रा

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। श्री सनातन धर्म प्रचार समिति अग्रवाल सभा कैलाश नगर द्वारा श्री राम कथा पाठ का आयोजन 20 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक चलेगा। इस पर कथावाचक आचार्य महामाया प्रसाद शास्त्री जी द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग कथा सुनाई जाएगी। संस्था के संरक्षक नारायण अग्रवाल घी वाले ने बताया कि कथा में 1000 महिलाएं कलश लेकर यात्रा का शुभारंभ करेंगी।

इस मौके पर प्रधान अरुण गुप्ता पप्पू भाई समाजसेवी ने बताया कि कथा में उत्तराखंड से आए हुए विद्वान पंडित आचार्य महामाया के द्वारा यह कथा 9 दिन तक चलेगी। इस कथा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद होंगे और कथा का आनंद प्राप्त करेंगे। इस बार कथा में पिछले वर्ष के मुताबिक ज्यादा संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं कथा में अधिक भीड़ होने के कारण पुलिस प्रशासन का भी विशेष सहयोग मिल रहा है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए भी विशेष इंतजाम संस्था द्वारा किए गए हैं। कथा स्थल पर भीड़ को देखते हुए कई एलइडी टीवी भी लगाई गई हैं ताकि कथावाचक को टीवी के माध्यम से भी भक्त सुन सकेंगे। इस अवसर पर संरक्षक नारायण अग्रवाल घी वाले, प्रधान अरुण गुप्ता पप्पू भाई, रोहित जैन, राहुल गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, दिनेश मित्तल, पुनीत जैन, अशोक अग्रवाल राधा होजरी वाले, महेंद्र अग्रवाल, पुनीत जैन आदि लोग कथा में व्यवस्थापक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Comments