साहित्यकार एवं शिक्षाविद् प्रो. मनोज कुमार कैन को जेपी राष्ट्रीय अवार्ड- 2024 से किया गया सम्मानित
बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली। लोकनायक जयप्रकाश अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन केंद्र द्वारा दिल्ली में आयोजित लोकनायक जयप्रकाश जयंती समारोह में पीजीडीएवी महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, हिन्दी विभाग के प्रो. मनोज कुमार कैन को जेपी राष्ट्रीय अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। यह भव्य आयोजन दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित किया गया। यह सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद आर के सिन्हा; विधायक रश्मि वर्मा ; पूर्व प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर जी के राजनीतिक सचिव रहे श्री एच एन शर्मा; चक्रपाणि महाराज; डॉ बुद्धिनाथ मिश्र आदि उपस्थित रहे। संस्था के महासचिव श्री अभय सिन्हा जी ने बताया कि यह सम्मान उन व्यक्तियों को दिया जाता है जो जेपी के मूल्यों एवं सिद्धांतों को आगे रखकर अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। प्रो. मनोज कुमार कैन जी को उनके लेखन और शैक्षणिक जगत में उनके द्वारा किए गए कार्यों को ध्यान में रखकर प्रदान किया गया है। प्रो कैन एक शिक्षाविद् तो हैं ही इसके साथ ही प्रख्यात लेखक भी हैं। संस्था इन्हें सम्मानित करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रही है ।
प्रो कैन को यह सम्मान मिलने पर उनसे जुड़े दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक साथी अति प्रसन्न हैं ; क्योंकि मनोज जी दिल्ली विश्वविद्यालय में भी अति सक्रिय हैं। शिक्षक हितों की चिंता करने वाले शिक्षक संगठन नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ( NDTF) के सचिव हैं।
प्रो. मनोज कैन द्वारा मौलिक एवं संपादित छह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है । राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में अनेक शोध आलेख प्रकाशित हो चुके हैं । इनके मार्गदर्शन में कई शोधार्थी पीएचडी कर रहे हैं । अभी तक राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में अनेक पुरस्कारों एवं सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है । वर्तमान में आप विभिन्न सामाजिक साहित्यिक सांस्कृतिक में संस्थानों में पदाधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं । पिछले 25 वर्ष से प्राध्यापन का कार्य कर रहे हैं । भारत सरकार और अन्य शैक्षणिक समितियों में आप सदस्य भी हैं।
addComments
Post a Comment