बीजेपी सांसद 'मितेश' भाई ने 'महेश' का हौसला बढ़ाया
बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली। गुजरात के आनंद से बीजेपी सांसद 'मितेश' भाई पटेल ने विश्व विख्यात चित्रकार महेश वैष्णव की हौसलाफजाई की है। दरअसल संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विश्वविख्यात चित्रकार महेश वैष्णव ने अपनी कुछ पेंटिंग्स एवं कलाकृतियां गुजरात के आनंद से बीजेपी के लोकप्रिय एवं कर्मठ सांसद मितेश भाई पटेल को दिखाई।
बीजेपी सांसद मितेश भाई पटेल विश्वविख्यात चित्रकार महेश वैष्णव की कला से बेहद प्रभावित हुए। खास तौर से महेश द्वारा गोधन बनाई पेंटिंग की मितेश भाई ने जमकर सराहना की। गोधन से बनी पेंटिंग के साथ-साथ महेश वैष्णव द्वारा बनाई गई तंजोर पेंटिंग्स की भी बीजेपी सांसद मितेश भाई ने बेहद तारीफ की। महेश वैष्णव की कला से प्रभावित होकर भाजपा सांसद ने कहा कि वो वैष्णव अद्भुत चित्रकार हैं।
संपूर्ण रामायण पर आधारित दुनिया की पहली एवं अनूठी पेंटिंग बनाने वाले विश्वविख्यात चित्रकार महेश वैष्णव पिछले चार दशक से पेंटिंग का कार्य करते आ रहे हैं। संपूर्ण रामायण पर आधारित उनकी अनूठी पेंटिंग की देश-विदेश में जमकर तारीफ हुई। इन दिनों महेश गोधन से भी बेहद खूबसूरत एवं आकर्षक पेंटिंग बना रहे हैं। जो लोगों को खूब पसंद आ रही है।
सांसद मितेश भाई से मिलने के बाद महेश वैष्णव ने कहा कि जिस तरह का आशीर्वाद एवं स्नेह श्री मितेश भाई जी ने दी है उससे मुझे बहुत हौसला मिला है। मुझे पेंटिंग के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा भी मिली है। विश्व विख्यात चित्रकार महेश वैष्णव ने कहा कि मैं सांसद मितेश भाई का बहुत-बहुत आभारी रहूंगा।
addComments
Post a Comment