मिशन सोशल वेलफेयर सोसाइटी दक्षिणी दिल्ली द्वारा तिगरी जे जे कैंप मे बच्चो के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। मिशन सोशल वेलफेयर सोसाइटी दक्षिणी दिल्ली द्वारा बच्चो के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन तिगरी जे जे कैंप के पार्क मे किया गया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चो ने ड्राइंग शीट पर आज की गंभीर समस्या प्रदूषण पर चित्र बनाकर दर्शाया तथा छोटे बच्चो ने आगामी फेस्टिवल क्रिसमस दिवस पर भी चित्रकला बनाई। इस दौरान बच्चो की बेमिशाल प्रतिभा देखने को मिली। इस अवसर पर बच्चो को चित्रकला सामग्री एवं रिफ्रेशमेंट संस्था के द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से सिटी मिशन मैनेजर रुक्मणि भी मौजूद रही जिन्होंने बच्चो का उत्साह वर्धन अपने शब्दो के द्वारा किया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत मे संस्था के अधिकारियो ने विजयी बच्चो को संस्था द्वारा जारी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यकम मे मिशन सोशल वेलफेयर सोसाइटी से सोशल वर्कर एवं संस्था की उपाध्यक्ष संगीता, कोषाअध्यक्ष रेनू,सचिव ममता,एवं एग्जिक्यूटिव मेंबर आशा, बिमला, प्रीतम,मुख्यरूप से उपस्थित रहे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपनी अहम् भूमिका निभाई साथ ही संस्था के अधिकारियो द्वारा घोषणा की गई की आगामी समय मे संस्था लोगो के उथान के लिए अनेको अनेक कार्यक्रम करेंगी जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को फायदा हो सके और लोग जागरूक हो सके
addComments
Post a Comment