मेदांता ने गुरुग्राम की गोल्फ कोर्स रोड पर अत्याधुनिक मेडिक्लिनिक के लॉन्च के साथ एडवांस्ड हैल्थकेयर की पहुँच बढ़ाई
बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार
गुरुग्राम। न्यूज़वीक द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्राईवेट हॉस्पिटल के रूप में सम्मानित और देश के प्रमुख सुपर-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स में से एक, मेदांता हॉस्पिटल ने गोल्फ कोर्स रोड पर अत्याधुनिक मेडिक्लिनिक लॉन्च किया है। इस क्लिनिक की स्थापना से गुरुग्राम के निवासियों के लिए मेदांता की उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बढ़ गई है। इस 19,000 वर्गफीट के क्लिनिक में एक ही छत के नीचे हाई-प्रेसिज़न डायग्नोस्टिक और टारगेटेड डे-केयर प्रक्रियाओं के साथ मल्टी-स्पेशियल्टी कंसल्टेशन सर्विसेज उपलब्ध होंगी, ताकि गुरुग्राम के लोग स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकें।
गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित इस मेडिक्लिनिक का उद्घाटन मेदांता के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. नरेश त्रेहान द्वारा मेदांता के ग्रुप सीईओ, श्री पंकज साहनी और प्रतिष्ठित डॉक्टरों एवं नागरिकों की मौजूदगी में किया गया।
मेदांता के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. नरेश त्रेहान ने कहा , ’’यह मेडिक्लिनिक सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करता है। यहाँ पर हमारे मुख्य हॉस्पिटल की क्लिनिकल उत्कृष्टता नागरिकों को उनके करीबी क्लिनिक में उपलब्ध होगी। हमारा उद्देश्य है कि हम परिवारों के लिए नियमित स्वास्थ्य निगरानी को दैनिक जीवन में शामिल करना आसान बना सकें और निवारक स्वास्थ्य संस्कृति को बढ़ावा दे सकें। हम नियमित स्वास्थ्य जाँच से लेकर जटिल प्रक्रियाओं तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा को समाज के जीवन का हिस्सा बना रहे हैं।’’
मेदांता के ग्रुप सीईओ, श्री पंकज साहनी ने कहा, ‘‘मेदांता में हम चिकित्सा देखभाल की सुविधा को मरीज के घर तक पहुँचाने में यकीन रखते हैं। हमारा नया क्लिनिक इसी दिशा में उठाया गया कदम है। हमारे समावेशी केयर प्रोग्राम द्वारा एट-होम सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिसके द्वारा डॉक्टर के परामर्श से लेकर नर्सिंग तक हर आवश्यकता पूरी हो सकेगी। यह क्लिनिक हर आयु समूह के मरीजों को स्वस्थ रखने के लिए डिज़ाईन किया गया है।’’
*गोल्फ कोर्स रोड मेडिक्लिनिक की मुख्य विशेषताएं:*
• मेडिक्लिनिक सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक खुला रहेगा।
• यहाँ दो एंडोस्कोपी रूम्स के साथ समर्पित डे केयर यूनिट, एक ऑपरेटिंग थिएटर और मिनिमली इन्वेज़िव प्रक्रियाओं के लिए सुविधाएँ हैं।
• यहाँ सीटी स्कैन, एमआरआई, मैमोग्राम, ओपीजी, और कलर डॉप्लर अल्ट्रासाउंड्स के साथ एडवांस्ड इमेजिंग टेस्ट की सुविधा है।
• विभिन्न स्पेशियलिटीज़ में मेदांता के मशहूर विभागाध्यक्षों से परामर्श की सुविधा है।
• एक समर्पित लिवर एवं वेन क्लिनिक है।
• व्यक्तिगत केयर प्रोग्राम के साथ प्रीमियम स्वास्थ्य जाँच सेवाएं उपलब्ध हैं।
यहाँ उपलब्ध विभिन्न स्पेशियलिटी सेवाओं में कार्डियेक केयर, गैस्ट्रोसाईंसेज़, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, एंडोक्रिनोलॉजी, ईएनटी, पीडियाट्रिक्स, ऑब्सटेट्रिक्स और गायनेकोलॉजी, रेस्पिरेटरी एवं स्लीप मेडिसीन, इंटरनल मेडिसीन शामिल हैं, ताकि सभी को विस्तृत केयर मिल सके। यहाँ पर आधुनिक एस्थेटिक सेंटर द्वारा अत्याधुनिक कॉस्मेटिक, डेंटल और डर्मेटोलॉजिकल इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।
मेडिक्लिनिक की डे केयर यूनिट में रिकवरी रूम्स हैं, जहाँ गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी, डेंटिस्ट्री, प्लास्टिक और एस्थेटिक्स, गायनेकोलॉजी, वैस्कुलर सर्जरी, और यूरोलॉजी विधाओं में मरीजों का इलाज मिनिमली इन्वेज़िव प्रक्रियाओं द्वारा किया जा सकता है, ताकि वो इलाज के बाद उसी दिन अपने घर जा सकें। ये सभी सेवाएं मेदांता के विशेषज्ञों द्वारा क्वालिटी प्रोटोकॉल से प्रदान करी जाएंगी। यहाँ पर बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य तक हर आयु समूह के लोगों के लिए विशेष रूप से डिज़ाईन किए गए प्रोग्राम हैं, इसके साथ होम हैल्थकेयर सेवाएं भी उपलब्ध हैं।
addComments
Post a Comment